{"_id":"6975164baf1d07fdf005275a","slug":"voters-responded-to-the-notice-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-143372-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: मतदाताओं ने दिया नोटिस का जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: मतदाताओं ने दिया नोटिस का जवाब
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबागंज। ब्लॉक मुख्यालय नवाबगंज पर शनिवार को आयोजित एसआईआर शिविर में नानपारा एवं मटेरा विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को जारी नोटिसों पर सुनवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने उपस्थित होकर नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया।
नानपारा विधानसभा क्षेत्र (संख्या 283) के भाग संख्या-एक के मतदाताओं की सुनवाई डॉ. राहुल पांडे द्वारा की गई, जिसमें 85 में से 32 मतदाताओं ने नोटिस का उत्तर दिया। वहीं नायब तहसीलदार नवाबगंज अक्षय पांडे ने भाग संख्या 49 से 51 तक की सुनवाई की, जिसमें 72 मतदाताओं ने प्रतिभाग किया।
शिविर के दौरान नगर पंचायत रूपईडीहा के अधिशासी अधिकारी रामबदल ने भाग संख्या-15 में 147 में से 86 मतदाताओं की सुनवाई की। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 284 मटेरा के भाग संख्या-29 में जिला कीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा 123 के सापेक्ष 79 मतदाताओं की सुनवाई की गई। वहीं राजीव कुमार ने भाग संख्या 49 से 63 तक के 63 मतदाताओं की सुनवाई की।
खंड विकास अधिकारी डॉ. पांडे ने बताया कि अधिकांश मामले नेपाली बहुओं से संबंधित हैं, जिन्हें इमीग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ आवेदन अपूर्ण पाए गए, जिनमें आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करने के लिए संबंधित मतदाताओं से कहा गया है।
Trending Videos
नानपारा विधानसभा क्षेत्र (संख्या 283) के भाग संख्या-एक के मतदाताओं की सुनवाई डॉ. राहुल पांडे द्वारा की गई, जिसमें 85 में से 32 मतदाताओं ने नोटिस का उत्तर दिया। वहीं नायब तहसीलदार नवाबगंज अक्षय पांडे ने भाग संख्या 49 से 51 तक की सुनवाई की, जिसमें 72 मतदाताओं ने प्रतिभाग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर के दौरान नगर पंचायत रूपईडीहा के अधिशासी अधिकारी रामबदल ने भाग संख्या-15 में 147 में से 86 मतदाताओं की सुनवाई की। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 284 मटेरा के भाग संख्या-29 में जिला कीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा 123 के सापेक्ष 79 मतदाताओं की सुनवाई की गई। वहीं राजीव कुमार ने भाग संख्या 49 से 63 तक के 63 मतदाताओं की सुनवाई की।
खंड विकास अधिकारी डॉ. पांडे ने बताया कि अधिकांश मामले नेपाली बहुओं से संबंधित हैं, जिन्हें इमीग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ आवेदन अपूर्ण पाए गए, जिनमें आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करने के लिए संबंधित मतदाताओं से कहा गया है।
