{"_id":"697d004d8b55e5f8f90dd068","slug":"43-students-did-not-appear-in-llb-and-bba-examination-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-143656-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 43 ने छोड़ दी एलएलबी और बीबीए की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 43 ने छोड़ दी एलएलबी और बीबीए की परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के केडीसी में परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। किसान पीजी कॉलेज में शुक्रवार को दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं संपन्न हुईं। कॉलेज परिसर में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (अयोध्या) और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (बलरामपुर) के लिए पृथक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनके लिए अलग-अलग केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी।
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक डॉ. किसुनवीर ने बताया कि सुबह 8:30 से 10:30 बजे की पाली में बीबीए की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें संजीवनी महाविद्यालय कीर्तनपुर के 65 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 62 शामिल हुए।
वहीं, अवध विश्वविद्यालय परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर सूर्यभान रावत ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तहत एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा हुई। इसमें संजीवनी विधि महाविद्यालय और कलावती देवी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
दोनों पालियों को मिलाकर कुल 762 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जबकि 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आंतरिक उड़ाका दल लगातार कक्षों की निगरानी करता रहा।
Trending Videos
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक डॉ. किसुनवीर ने बताया कि सुबह 8:30 से 10:30 बजे की पाली में बीबीए की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें संजीवनी महाविद्यालय कीर्तनपुर के 65 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 62 शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, अवध विश्वविद्यालय परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर सूर्यभान रावत ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तहत एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा हुई। इसमें संजीवनी विधि महाविद्यालय और कलावती देवी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
दोनों पालियों को मिलाकर कुल 762 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जबकि 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आंतरिक उड़ाका दल लगातार कक्षों की निगरानी करता रहा।
