सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Hi-tech colony will be built for displaced people

Bahraich News: विस्थापितों के लिए बनेगी हाईटेक कॉलोनी

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Sat, 31 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
Hi-tech colony will be built for displaced people
विज्ञापन
मिहींपुरवा। कौड़ियाला नदी में हुए नाव हादसे के बाद उजड़ चुके भरथापुर गांव के 136 परिवारों को सेमरहना गांव में हाईवे किनारे विकसित की जा रही आधुनिक हाईटेक कॉलोनी में बसाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा को अमल में लाने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
Trending Videos



प्रस्तावित कॉलोनी में एक ही डिजाइन के आवास, चौड़ी सीसी सड़कें, नाली, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क व नाली निर्माण के लिए करीब छह करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है, जबकि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 136 मकानों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन



वन विभाग द्वारा विस्थापित परिवारों को लगभग 23.50 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। हाल ही में प्रदेश कैबिनेट से मूलभूत सुविधाओं के विकास को मंजूरी मिलने के बाद परियोजना को और गति मिल गई है।


उपजिलाधिकारी राम दयाल ने बताया कि डीएम स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है, ताकि विस्थापित परिवारों को जल्द से जल्द सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जा सके।


गौरतलब है कि 29 अक्तूबर को नाव हादसे में नौ ग्रामीणों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने का निर्देश दिया था। इसके बाद जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्वे कर सेमरहना की गाटा संख्या-4 की 1.704 हेक्टेयर भूमि पुनर्वास के लिए चयनित की गई।



--------------
प्रस्तावित हाईटेक कॉलोनी में संभावित सुविधाएं :
- एक ही डिजाइन और नक्शे के आधुनिक पक्के आवास।
- चौड़ी सीसी इंटरलॉकिंग सड़कें और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था।
- हर घर तक पेयजल की आपूर्ति।
- 24 घंटे बिजली आपूर्ति और सुरक्षित वायरिंग सिस्टम।
- आधुनिक ड्रेनेज और नाली व्यवस्था।
- सामुदायिक पार्क और ओपन स्पेस।
- प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा/हेल्थ सब सेंटर।
- बच्चों के लिए स्कूल/शिक्षा सुविधा तक आसान पहुंच।
- आंगनबाड़ी व पोषण केंद्र।
- सामुदायिक भवन/बैठक स्थल।
- सीसीटीवी निगरानी (प्रस्तावित हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था)।
- सोलर लाइट/ग्रीन एनर्जी आधारित सुविधाएं।
- पक्के रास्ते से हाईवे कनेक्टिविटी
- आपदा/बाढ़ सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्लानिंग।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed