{"_id":"697d0265d64998a1060970c4","slug":"hindus-should-be-united-and-unanimous-vishnu-devacharya-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-143653-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"एकजुट व एकमत हों हिंदू : विष्णु देवाचार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एकजुट व एकमत हों हिंदू : विष्णु देवाचार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हुजूरपुर। क्षेत्र के हरिहरपुर रैकवारी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन की रूपरेखा बताई गई। सम्मेलन की शुरुआत सभी अतिथियों ने गोमाता की पूजा कर तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में अयोध्या धाम हनुमंत नगर के महंत स्वामी विष्णु देवाचार्य ने सभी हिंदुओं को एकजुट व एकमत होकर संगठित होने की बात कही। मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज ने समाज को विघटित करने वाले कारकों को दूर करते हुए पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन की रूपरेखा को बताया।
उन्होंने हिंदू समाज में फैल रहीं विकृतियों को खत्म करने की बात कही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कार प्रबोधन पर नाट्यमंचन व सरस्वती वंदना का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में विभिन्न कवियों द्वारा कविता पाठ कर उपस्थित लोगों को उमंग और उत्साह प्रदान किया गया। अंत में भारत माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद समरसता भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, सीमा जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष मेजर डॉ. एसपी सिंह, राम प्रताप सिंह, रामदास चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, पयागपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र, जिला कार्यवाह भूपेंद्र, जिला संपर्क प्रमुख अमर, विभाग संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र, संघ चालक राम तीरथ, खंड कार्यवाह विवेक, विश्व हिंदू परिषद से हरिकेश, अवधेश, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, शिवम, पंकज,महेंद्र पाठक, हरेंद्र विक्रम सिंह, दुर्गेश सिंह, राम सिंह चौहान, आदर्श तथा अनादि प्रताप सिंह समेत लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में अयोध्या धाम हनुमंत नगर के महंत स्वामी विष्णु देवाचार्य ने सभी हिंदुओं को एकजुट व एकमत होकर संगठित होने की बात कही। मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज ने समाज को विघटित करने वाले कारकों को दूर करते हुए पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन की रूपरेखा को बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने हिंदू समाज में फैल रहीं विकृतियों को खत्म करने की बात कही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कार प्रबोधन पर नाट्यमंचन व सरस्वती वंदना का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में विभिन्न कवियों द्वारा कविता पाठ कर उपस्थित लोगों को उमंग और उत्साह प्रदान किया गया। अंत में भारत माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद समरसता भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, सीमा जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष मेजर डॉ. एसपी सिंह, राम प्रताप सिंह, रामदास चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, पयागपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र, जिला कार्यवाह भूपेंद्र, जिला संपर्क प्रमुख अमर, विभाग संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र, संघ चालक राम तीरथ, खंड कार्यवाह विवेक, विश्व हिंदू परिषद से हरिकेश, अवधेश, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, शिवम, पंकज,महेंद्र पाठक, हरेंद्र विक्रम सिंह, दुर्गेश सिंह, राम सिंह चौहान, आदर्श तथा अनादि प्रताप सिंह समेत लोग मौजूद रहे।
