{"_id":"691a261ce20dc0032c05ef69","slug":"a-young-man-who-went-out-for-a-walk-died-in-an-accident-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-139801-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: टहलने निकले युवक की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: टहलने निकले युवक की हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हुजूरपुर। हुजूरपुर-कैसरगंज मार्ग पर शनिवार की रात में टहलने निकले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बा निवासी अमरेंद्र सिंह (33) प्रतिदिन की तरह शनिवार रात खाना खाकर घर से टहलने निकले थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि रात में पहचान न हो पाने के कारण लाश मेडिकल कॉलेज स्थित शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान होने के बाद रविवार सुबह करीब 11 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। केस दर्ज कर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि रात में पहचान न हो पाने के कारण लाश मेडिकल कॉलेज स्थित शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान होने के बाद रविवार सुबह करीब 11 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। केस दर्ज कर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन