सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Only a banner was found at the address given by the suspected British citizens, the organisers were missing.

Bahraich News: संदिग्ध ब्रिटिश नागरिकों के बताए पते पर सिर्फ बैनर मिला, आयोजक नदारद

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Mon, 17 Nov 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
Only a banner was found at the address given by the suspected British citizens, the organisers were missing.
 नेपालगंज के इसी अस्पताल में आए थे विदेशी नागरिक।    -संवाद
विज्ञापन
रुपईडीहा। बहराइच जिले से लगती नेपाल सीमा से शनिवार सुबह अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते पकड़े गए दोनों ब्रिटिश नागरिकों ने जिस स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने का दावा किया था, वहां रविवार को सिर्फ बैनर लगा मिला। दोनों की गिरफ्तारी के बाद शिविर के आयोजक अस्पताल से नदारद रहे।
Trending Videos


पूछताछ में शनिवार को पकड़े गए ब्रिटिश नागरिक सुमित्रा शकील ओलिविया और पाकिस्तानी मूल के हस्सन अमान सलीम ने बताया था कि नेपाल के नेपालगंज में चल रहे मेडिकल कैंप में शामिल होने आए थे। दोनों डॉक्टर हैं। ब्रिनोज कान ऑपरेशन शिविर में मरीजों का उपचार कर रहे थे। वहां से लौटते समय भूलवश भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


हमारी पड़ताल में बीएन हॉस्पिटल के बाहर शिविर का बैनर तो मिला, लेकिन कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं रहा। वहां लगे बोर्ड के अनुसार अस्पताल में जापान, पाकिस्तान, ब्रिटेन और नेपाल के चिकित्सक भी मरीजों का उपचार करते हैं।
------------
10 से 16 नवंबर तक आयोजित था शिविर

हमारी पड़ताल में नेपालगंज के गणेशमान चौक स्थित बीएन हॉस्पिटल में दोनों विदेशी नागरिकों के बताए गए पते पर ब्रिनोज ईयर सर्जरी शिविर का बड़ा बैनर लगा हुआ मिला। शिविर 10 से 16 नवंबर तक संचालित था। अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि शिविर बीएन कम्युनिटी ईयर केयर की ओर से संचालित है। इसमें ब्रिटेन नेपाल ऑटोलॉजी सर्विस का सहयोग भी रहता है।
------------
पूछताछ में दोनों ने उलझाया
जांच टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत और एसएसबी इंस्पेक्टर ऋतुराज के अनुसार दोनों से पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे भारतीय सीमा में कैसे दाखिल हो गए। दोनों सिर्फ यही कहते रहे कि यूके से मेडिकल कैंप में शामिल होने के लिए नेपाल आए थे। बॉर्डर पर टहलने के दौरान भटक कर भारतीय सीमा में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed