सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   The wife hanged herself at night, and the husband's body was found hanging from a tree in the morning.

Bahraich News: रात में पत्नी ने लगाई फांसी, सुबह पति का शव पेड़ से लटकता मिला

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Mon, 17 Nov 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
The wife hanged herself at night, and the husband's body was found hanging from a tree in the morning.
नानपारा के परसा अगैया में पति-पत्नी की मौत के बाद बिलखते परिजन।    -संवाद
विज्ञापन
बहराइच/शिवपुर। एक ही परिवार में 14 घंटों के अंतराल पर संदिग्ध हालात में हुई दो मौतों से सभी स्तब्ध हैं। शनिवार रात महिला की फांसी लगाने से हुई मौत के बाद रविवार सुबह उसके पति का शव गांव से थोड़ी दूरी पर पेड़ से लटकता मिला। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। नानपारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos




ग्राम परसा अगईया में शनिवार रात पारिवारिक कलह के बीच बिट्टन (28) ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। इससे घर में मातम पसर गया। रात में ही मौके पर पहुंची कोतवाली नानपारा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन



परिजनों के मुताबिक बिट्टन की मौत की सूचना पाकर देर रात उसके मायके वाले पहुंचे। इस दौरान बिट्टन के पति पप्पू से कहासुनी और विवाद हुआ। विवाद के बाद पप्पू घर से बाहर चला गया और देर रात तक नहीं लौटा। इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।

रविवार सुबह खोजबीन के दौरान गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर आम के पेड़ पर पप्पू का शव फंदे से र लटका मिला। पप्पू की बहन राना देवी ने आरोप लगाया कि रात में भाभी की मौत के बाद पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पप्पू के साथ गाली-गलौज की और बाद में उसे पकड़कर ले गए।

आरोप है कि पप्पू की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों की शादी करीब आठ वर्ष पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां चांदनी (5) और रोशनी (3) हैं। परिवार में आए दिन विवाद होते रहते थे।


प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों मौतें संदिग्ध दशा में हुई हैं। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





मुंडन संस्कार के चार दिन बाद टूटा खुशियों का घर
बिट्टन और पप्पू की छोटी बेटी रोशनी का 13 अक्तूबर को मुंडन संस्कार हुआ था। परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन कुछ ही दिनों में माता-पिता दोनों की मौत से दोनों बच्चियां अनाथ हो गईं।




चलने-फिरने में असमर्थ हैं पप्पू के पिता
पप्पू के पिता महंगू चिलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। शनिवार सुबह बहू ने घरवालों को खाना खिलाया था और शाम को भी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कुछ देर बाद ही वह फंदे से लटकती मिली, इसका कारण परिवार समझ नहीं पा रहा है।


रविवार को मुंबई लौटने वाला था पप्पू
पप्पू मुंबई में मजदूरी करता था और रविवार को वापस मुंबई जाने की तैयारी में था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पत्नी की मौत के कुछ ही घंटों बाद उसका शव भी पेड़ पर लटका मिला, जिससे पूरा गांव सदमे में है।


भाई बोला- दहेज के लिए हुई बहन की हत्या
बिट्टन का भाई आलोक पोस्टमार्टम हाउस में बहन की लाश के साथ आया था। उसने कहा कि पिता की मौत हो चुकी है। वही परिवार का मुखिया है। उसने कहा कि बहन को दहेज के लिए आए दिन पीटा जाता था। दहेज के लिए ही बहन की हत्या कर शव को लटकाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed