{"_id":"6948405c4f4a9ceb060d01b4","slug":"adulterated-ghee-worth-rs-5366-lakh-brought-from-rajkot-gujarat-seized-bahraich-news-c-98-1-slko1007-141615-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: गुजरात के राजकोट से लाया गया 53.66 लाख का मिलावटी घी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: गुजरात के राजकोट से लाया गया 53.66 लाख का मिलावटी घी पकड़ा
विज्ञापन
सलारपुर मोहम्दा नाला के पास गोदाम में छापामारा करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।
- फोटो : सलारपुर मोहम्दा नाला के पास गोदाम में छापामारा करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।
विज्ञापन
बहराइच। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने शनिवार देर शाम मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मोहम्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित गोदाम पर छापा मारकर गुजरात के राजकोट से लाया गया 7066 लीटर घी बरामद किया। फौरी जांच में इसके मिलावटी प्रतीत होने पर टीम ने अलग-अलग बैच के पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं, ताकि पता चले कि किस चीज की मिलावट की गई है। घी पर ब्रजवासी ब्रांड का लेवल है। इसकी कीमत 53 लाख 66 हजार 368 रुपये बताई जा रही है।
एफएसडीए को शनिवार शाम एक ट्रक से गुजरात के राजकोट से मिलावटी घी की बड़ी खेप बहराइच आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अमर सिंह वर्मा की अगुवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला व अरविंद वर्मा की टीम ने शाम करीब छह बजे मोहम्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एनआर डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने पूरे गोदाम में ब्रजवासी ब्रांड का लेवल लगा 7066 लीटर देशी घी बरामद किया।
रात एक बजे तक चली टीम की कार्रवाई के दौरान सौ एमएल, दो सौ एमएल, पांच सौ एमएल, एक लीटर व 15 लीटर की पैकिंग में घी बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच के दौरान घी की पैकिंग में मिलावट होने की आंशका हुई। टीम ने घी के विभिन्न बैच नंबरों से पांच नमूने एकत्रित कर फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के माध्यम से प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा है। टीम ने मौके पर ही बरामद देशी घी को सील कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक बरामद घी की कीमत 53 लाख 66 हजार 368 रुपये बताई जा रही है।
रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई
शहर में सलारपुर मोहम्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक गोदाम से विभिन्न वजनों की पैकिंग में 7066 लीटर गाय का और सामान्य देशी घी बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया बरामद घी मिलावटी प्रतीत हो रहा है। किस चीज की मिलावट है, इसका पता करने के लिए टीम ने विभिन्न बैच नंबरों के पांच नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट चार दिनों में मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट मिलने के बाद फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डाॅ. अमर सिंह वर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय
Trending Videos
एफएसडीए को शनिवार शाम एक ट्रक से गुजरात के राजकोट से मिलावटी घी की बड़ी खेप बहराइच आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अमर सिंह वर्मा की अगुवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला व अरविंद वर्मा की टीम ने शाम करीब छह बजे मोहम्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एनआर डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने पूरे गोदाम में ब्रजवासी ब्रांड का लेवल लगा 7066 लीटर देशी घी बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात एक बजे तक चली टीम की कार्रवाई के दौरान सौ एमएल, दो सौ एमएल, पांच सौ एमएल, एक लीटर व 15 लीटर की पैकिंग में घी बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच के दौरान घी की पैकिंग में मिलावट होने की आंशका हुई। टीम ने घी के विभिन्न बैच नंबरों से पांच नमूने एकत्रित कर फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के माध्यम से प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा है। टीम ने मौके पर ही बरामद देशी घी को सील कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक बरामद घी की कीमत 53 लाख 66 हजार 368 रुपये बताई जा रही है।
रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई
शहर में सलारपुर मोहम्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक गोदाम से विभिन्न वजनों की पैकिंग में 7066 लीटर गाय का और सामान्य देशी घी बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया बरामद घी मिलावटी प्रतीत हो रहा है। किस चीज की मिलावट है, इसका पता करने के लिए टीम ने विभिन्न बैच नंबरों के पांच नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट चार दिनों में मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट मिलने के बाद फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डाॅ. अमर सिंह वर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय
