{"_id":"6945aaea3d792c9a620ef371","slug":"cheating-of-eight-lakhs-in-the-name-of-getting-land-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-141523-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवपुर। नानपारा इलाके में जमीन खरीदने के लालच में एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम कग्गर निवासी रूबी पत्नी फहीम अहमद के अनुसार उनके पति क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का व्यवसाय करते हैं। इसी व्यावसायिक परिचय का लाभ उठाते हुए गुलालपुरवा निवासी मुजफ्फर खां ने उन्हें जमीन में निवेश कर मुनाफा दिलाने का झांसा दिया।
आरोपी ने नानपारा देहाती क्षेत्र में एक प्लॉट दिखाया और दावा किया कि जमीन आबिद खां के नाम है, जिसका एग्रीमेंट उसके पक्ष में है। 5 बिस्वा जमीन का सौदा 15 लाख रुपये में तय हुआ। पीड़िता ने 2 जनवरी 2025 को 5 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर किए और बाद में विभिन्न किस्तों में तीन लाख रुपये और दिए। कुल आठ लाख रुपये लेने के बाद जब पीड़िता ने दस्तावेजों की जांच की तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर पुलिस ने मुजफ्फर खां और उसकी पत्नी बुशरा नफीस के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
ग्राम कग्गर निवासी रूबी पत्नी फहीम अहमद के अनुसार उनके पति क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का व्यवसाय करते हैं। इसी व्यावसायिक परिचय का लाभ उठाते हुए गुलालपुरवा निवासी मुजफ्फर खां ने उन्हें जमीन में निवेश कर मुनाफा दिलाने का झांसा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने नानपारा देहाती क्षेत्र में एक प्लॉट दिखाया और दावा किया कि जमीन आबिद खां के नाम है, जिसका एग्रीमेंट उसके पक्ष में है। 5 बिस्वा जमीन का सौदा 15 लाख रुपये में तय हुआ। पीड़िता ने 2 जनवरी 2025 को 5 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर किए और बाद में विभिन्न किस्तों में तीन लाख रुपये और दिए। कुल आठ लाख रुपये लेने के बाद जब पीड़िता ने दस्तावेजों की जांच की तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर पुलिस ने मुजफ्फर खां और उसकी पत्नी बुशरा नफीस के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि पड़ताल की जा रही है।
