{"_id":"6945a9de600360d1290875a3","slug":"learn-the-tricks-of-organic-farming-in-kisan-pathshala-bahraich-news-c-98-1-slko1009-141520-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: किसान पाठशाला में सीखे जैविक खेती के गुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: किसान पाठशाला में सीखे जैविक खेती के गुर
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। विशेश्वरगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत शेखापुर में शुक्रवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों और विशेश्वरगंज ब्लॉक के कृषि अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान किसानों को जैविक खेती की महत्ता बताते हुए सोलर ट्रैप, स्ट्रिकी ट्रैप के प्रयोग और मृदा परीक्षण (मिट्टी की जांच) की वैज्ञानिक विधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित होकर किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को सुना और उनका उचित समाधान सुझाया।
कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह किसान उत्पादक संगठन औद्योगिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया गया। उपस्थित किसानों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ मार्गदर्शन से खेती की लागत कम होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
Trending Videos
इस दौरान किसानों को जैविक खेती की महत्ता बताते हुए सोलर ट्रैप, स्ट्रिकी ट्रैप के प्रयोग और मृदा परीक्षण (मिट्टी की जांच) की वैज्ञानिक विधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित होकर किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को सुना और उनका उचित समाधान सुझाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह किसान उत्पादक संगठन औद्योगिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया गया। उपस्थित किसानों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ मार्गदर्शन से खेती की लागत कम होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
