बहराइच। शहर स्थित एमएसडी स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का वार्षिक स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। समारोह में गीत संगीत के साथ शास्त्रीय नृत्य मुख्य आकर्षण रहे। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय खत्री ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि यह दिन स्मृतियों, गौरव और उस सामूहिक भावना से परिपूर्ण है, जो हमारी संस्था को पीढ़ियों से विद्यार्थियों का अपना घर बनाती आई है।कॉलेज के उप-प्राचार्य ने महाविद्यालय की उल्लेखनीय यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसके साधारण आरंभ से लेकर शैक्षणिक उत्कृष्टता के एक सशक्त केंद्र बनने तक की विकास गाथा को प्रस्तुत किया तथा उन सभी दूरदर्शी व्यक्तित्वों और समर्पित लोगों को हृदय से नमन किया, जिनके अथक प्रयासों से यह संस्था निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र–छात्रा मिलन समारोह ने आगंतुकों को भावुक कर दिया। पुराने मित्रों और प्रिय शिक्षकों से पुनः मिलकर पूर्व विद्यार्थियों की आंखें में उमंग और अपनापन झलक रहा था। उन्होंने अपने पेशेवर अनुभव साझा किए तथा मेधावी विद्यार्थियों को टॉपर पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज और अनौपचारिक मिलन के साथ हुआ, जहां हंसी-मजाक और आत्मीय संवाद चलते रहे।