{"_id":"691f758fdc88e1a1e303b286","slug":"five-lakh-rupees-defrauded-in-the-name-of-providing-land-bahraich-news-c-98-1-slko1009-139996-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवपुर। जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली नानपारा में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ग्राम बरईपारा निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा गांव निवासी गुरु दयाल जायसवाल ने 10 नवंबर 2023 को उन्हें बहराइच शहर में जमीन दिलाने का वादा किया था। इसके एवज में उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी को पांच लाख रुपये भेज दिए।
अर्जुन कुमार का आरोप है कि रुपये लेने के बाद गुरु दयाल ने न तो जमीन दी और न ही रुपये वापस किए। जब उन्होंने अपने रुपये या जमीन की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। अर्जुन कुमार अनुसूचित जाति से संबंधित हैं।
इस संबंध में अर्जुन कुमार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नानपारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने 19 नवंबर को आरोपी गुरु दयाल जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
ग्राम बरईपारा निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा गांव निवासी गुरु दयाल जायसवाल ने 10 नवंबर 2023 को उन्हें बहराइच शहर में जमीन दिलाने का वादा किया था। इसके एवज में उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी को पांच लाख रुपये भेज दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जुन कुमार का आरोप है कि रुपये लेने के बाद गुरु दयाल ने न तो जमीन दी और न ही रुपये वापस किए। जब उन्होंने अपने रुपये या जमीन की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। अर्जुन कुमार अनुसूचित जाति से संबंधित हैं।
इस संबंध में अर्जुन कुमार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नानपारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने 19 नवंबर को आरोपी गुरु दयाल जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।