{"_id":"691f74a9391378f4de0db4ee","slug":"two-leopards-create-panic-in-fakirpuri-bahraich-news-c-98-1-slko1009-139974-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: फकीरपुरी में दो तेंदुओं से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: फकीरपुरी में दो तेंदुओं से दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिछिया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के फकीरपुरी गांव में कई दिनों से दो तेंदुओं की सक्रिय मौजूदगी ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। तेंदुओं का दिन-रात गांव के आसपास घूमना अब आम बात हो गई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल गहराता जा रहा है।
बृहस्पतिवार सुबह गांव निवासी पंकज कुमार के अहाते में बंधी बकरी पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। अचानक हुई आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और हांका लगाते हुए तेंदुए को भगाया, तब जाकर वह बकरी को छोड़कर जंगल की ओर भागा। हमले में बकरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।
ग्रामीण मनोज ने बताया कि कई दिनों से दो तेंदुओं को गांव और खेतों के पास देखा जा रहा है। उनके अनुसार तेंदुए अक्सर रात में ही नहीं, बल्कि कई बार दिन में भी दिख जाते हैं, जिससे खेतों में काम करना और बच्चों का बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है। कई बार ग्रामीणों का तेंदुओं से सीधा सामना भी हो चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
निशानगाड़ा वनक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिल गई है। क्षेत्र में टीम भेजकर गश्त बढ़ाई जाएगी और तेंदुओं की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।
Trending Videos
बृहस्पतिवार सुबह गांव निवासी पंकज कुमार के अहाते में बंधी बकरी पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। अचानक हुई आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और हांका लगाते हुए तेंदुए को भगाया, तब जाकर वह बकरी को छोड़कर जंगल की ओर भागा। हमले में बकरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण मनोज ने बताया कि कई दिनों से दो तेंदुओं को गांव और खेतों के पास देखा जा रहा है। उनके अनुसार तेंदुए अक्सर रात में ही नहीं, बल्कि कई बार दिन में भी दिख जाते हैं, जिससे खेतों में काम करना और बच्चों का बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है। कई बार ग्रामीणों का तेंदुओं से सीधा सामना भी हो चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
निशानगाड़ा वनक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिल गई है। क्षेत्र में टीम भेजकर गश्त बढ़ाई जाएगी और तेंदुओं की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।