{"_id":"691f7769241a0d0929066efb","slug":"the-green-team-defeated-the-blue-team-bahraich-news-c-98-1-slko1009-139993-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: ग्रीन टीम ने ब्लू टीम को दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: ग्रीन टीम ने ब्लू टीम को दी शिकस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में जारी क्रिकेट अकादमी की अंडर-14 चैंपियंस लीग में बृहस्पतिवार को केडीसी ब्लू और केडीसी ग्रीन के बीच खेले गए मुकाबले में ग्रीन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में बेहतर तालमेल के दम पर ग्रीन टीम ने मैच पर शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केडीसी ग्रीन की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 38 ओवरों में 267 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आदित्य ने 43 रन, पियूषधर द्विवेदी ने 39 रन, संस्कार ने 37 रन और दीपांशु यादव ने 35 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। केडीसी ब्लू की तरफ से कृष्णा ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि सार्थक और दिवाकर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केडीसी ब्लू की टीम दबाव में लड़खड़ा गई और 32वें ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ब्लू टीम की ओर से केवल निर्भय मौर्य ही टिक कर खेल पाए, उन्होंने 35 रनों की संयमित पारी खेली। अन्य बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। ग्रीन टीम की ओर से कप्तान शिखर श्रीवास्तव ने चार विकेट झटके, जबकि युग पांडे और पियूषधर द्विवेदी ने दो-दो विकेट लिए।
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता और आशुतोष कैराती ने निभाई। स्कोरर के रूप में नीरज मौजूद रहे। मुकाबले को देखने के लिए आयुष चित्रांश, मोहित पाठक, शोएब अब्बासी, सूरज सिंह सहित कई क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
Trending Videos
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केडीसी ग्रीन की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 38 ओवरों में 267 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आदित्य ने 43 रन, पियूषधर द्विवेदी ने 39 रन, संस्कार ने 37 रन और दीपांशु यादव ने 35 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। केडीसी ब्लू की तरफ से कृष्णा ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि सार्थक और दिवाकर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करते हुए केडीसी ब्लू की टीम दबाव में लड़खड़ा गई और 32वें ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ब्लू टीम की ओर से केवल निर्भय मौर्य ही टिक कर खेल पाए, उन्होंने 35 रनों की संयमित पारी खेली। अन्य बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। ग्रीन टीम की ओर से कप्तान शिखर श्रीवास्तव ने चार विकेट झटके, जबकि युग पांडे और पियूषधर द्विवेदी ने दो-दो विकेट लिए।
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता और आशुतोष कैराती ने निभाई। स्कोरर के रूप में नीरज मौजूद रहे। मुकाबले को देखने के लिए आयुष चित्रांश, मोहित पाठक, शोएब अब्बासी, सूरज सिंह सहित कई क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।