{"_id":"692c9fb97baf1952fd040bc3","slug":"heroes-xi-won-the-friendly-match-by-44-runs-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140514-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: हीरोज इलेवन ने 44 रन से जीता मैत्री मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: हीरोज इलेवन ने 44 रन से जीता मैत्री मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
केडीसी में आयोजित क्रिकेट मैच में बैटिंग करता खिलाड़ी। - स्रोत : आयोजक
विज्ञापन
बहराइच। किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में रविवार को केडीसी क्रिकेट अकादमी द्वारा हीरोज इलेवन और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच मैत्री मैच खेला गया। हीरोज इलेवन ने 44 रन से मैत्री मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर हीरोज इलेवन के कप्तान जीशान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अमन ने 48 और आदिल ने 40 रन बनाकर टीम को संभाला। निर्धारित 20 ओवर में हीरोज इलेवन ने नौ विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से शिवांश ने पांच व विकास शर्मा ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। विकास शर्मा ने 34 और मैक्सवेल ने 20 रन का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाज टीम को नहीं संभाल सके। अंतिम ओवर में पूरी टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
हीरोज इलेवन ने यह मुकाबला 44 रनों से अपने नाम कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए आदिल खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच में अंपायरिंग प्रदीप गुप्ता और समीर शुक्ला ने की, जबकि स्कोरर की भूमिका अंश शुक्ला ने निभाई। मैच देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Trending Videos
टॉस जीतकर हीरोज इलेवन के कप्तान जीशान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अमन ने 48 और आदिल ने 40 रन बनाकर टीम को संभाला। निर्धारित 20 ओवर में हीरोज इलेवन ने नौ विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से शिवांश ने पांच व विकास शर्मा ने दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। विकास शर्मा ने 34 और मैक्सवेल ने 20 रन का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाज टीम को नहीं संभाल सके। अंतिम ओवर में पूरी टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
हीरोज इलेवन ने यह मुकाबला 44 रनों से अपने नाम कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए आदिल खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच में अंपायरिंग प्रदीप गुप्ता और समीर शुक्ला ने की, जबकि स्कोरर की भूमिका अंश शुक्ला ने निभाई। मैच देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।