{"_id":"692c9f3ee6735329e90e4d31","slug":"nine-roads-will-be-repaired-budget-approved-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140505-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नौ सड़कों की होगी मरम्मत, बजट स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नौ सड़कों की होगी मरम्मत, बजट स्वीकृत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
पयागपुर में जर्जर संपर्क मार्ग। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन से जुड़ी बड़ी राहत मिलने जा रही है। क्षेत्र की नौ प्रमुख सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है। जर्जर हो चुकीं इन सड़कों को सुधारने के लिए प्रांतीय लोक निर्माण विभाग खंड-1 ने तैयारी तेज कर दी है, सभी कार्यों के लिए ई टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है। विभाग दिसंबर से काम शुरू करने की योजना बना रहा है।
अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने बताया कि सभी सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होते ही दिसंबर से कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी मरम्मत कार्यों को तीन माह की निर्धारित अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि कई सड़कें अत्यधिक जर्जर हो चुकी हैं और लंबे समय से ग्रामीणों, किसानों, स्कूल आने-जाने वाले बच्चों तथा आम राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सड़कों के सुधार को प्राथमिकता दी गई है, ताकि बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
Trending Videos
अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने बताया कि सभी सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होते ही दिसंबर से कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी मरम्मत कार्यों को तीन माह की निर्धारित अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कई सड़कें अत्यधिक जर्जर हो चुकी हैं और लंबे समय से ग्रामीणों, किसानों, स्कूल आने-जाने वाले बच्चों तथा आम राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सड़कों के सुधार को प्राथमिकता दी गई है, ताकि बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।