{"_id":"692ca09c16ecc218990f4b40","slug":"leopard-seen-in-maraucha-and-wolf-seen-in-lodhanpurwa-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140526-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: मरौचा में तेंदुआ व लोधनपुरवा में दिखा भेड़िया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: मरौचा में तेंदुआ व लोधनपुरवा में दिखा भेड़िया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बौंडी। तेजवापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरौचा में रविवार देर शाम तेंदुआ दिखने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्राम प्रधान अजय सिंह के घर के समीप तेंदुआ देखे जाने की सूचना से आसपास के लोग डर के मारे घरों में दुबक गए। वन विभाग की टीम ने गश्त तेज कर दी है।
मरौचा गांव के लोगों ने बताया कि रविवार शाम पांच बजे के आसपास गांव के लोग खेत से लौट रहे थे, तभी गन्ने के खेत के निकट तेंदुआ देख गांव निवासी रामकुमार, जगदीश व बाबू आदि ने शोर मचाया, गांव के लोग दौड़े तो तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया। उधर, कैसरगंज तहसील की ग्राम पंचायत विजौवापुर व उमरी दहलो में भेड़िये की दहशत से छोटे बच्चे और बुजुर्ग घर से निकलने में भी डर रहे हैं।
रविवार सुबह करीब छह बजे विजौवापुर व उमरी दहलो के लोधनपुरवा गांव में भेड़िये ने गांव निवासी मस्टराइन की बकरी का शिकार करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर भेड़िये को खदेड़ा, जिससे वह गन्ने के खेत में भाग गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन कर्मी शकील अहमद और हीरा बहादुर ने ग्रामीणों को सुरक्षा और सतर्कता के बारे में जानकारी दी।
प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि प्रभावित गांवों में वन विभाग की आधा दर्जन टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे और ट्रैकिंग कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की पूर्व सूचना मिल सके।
ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों व बुजुर्गों को अकेले घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
मरौचा गांव के लोगों ने बताया कि रविवार शाम पांच बजे के आसपास गांव के लोग खेत से लौट रहे थे, तभी गन्ने के खेत के निकट तेंदुआ देख गांव निवासी रामकुमार, जगदीश व बाबू आदि ने शोर मचाया, गांव के लोग दौड़े तो तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया। उधर, कैसरगंज तहसील की ग्राम पंचायत विजौवापुर व उमरी दहलो में भेड़िये की दहशत से छोटे बच्चे और बुजुर्ग घर से निकलने में भी डर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह करीब छह बजे विजौवापुर व उमरी दहलो के लोधनपुरवा गांव में भेड़िये ने गांव निवासी मस्टराइन की बकरी का शिकार करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर भेड़िये को खदेड़ा, जिससे वह गन्ने के खेत में भाग गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन कर्मी शकील अहमद और हीरा बहादुर ने ग्रामीणों को सुरक्षा और सतर्कता के बारे में जानकारी दी।
प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि प्रभावित गांवों में वन विभाग की आधा दर्जन टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे और ट्रैकिंग कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की पूर्व सूचना मिल सके।
ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों व बुजुर्गों को अकेले घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।