बहराइच। डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल स्मारक द्वितीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को समारोह के साथ समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद आनंद कुमार गोंड और विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एवं विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे।
समापन समारोह में अंडर-15 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग के साथ-साथ सुपर सीनियर वर्ग के विजेताओं व उपविजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने फाइनल मुकाबलों में दर्शकों को रोमांचक खेल का आनंद दिया।
मुख्य अतिथि सांसद आनंद कुमार गोंड ने कहा कि ऐसे राज्य स्तरीय खेल आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने युवाओं में खेल के जरिए अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व गुण विकसित होने पर जोर दिया। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखती हैं। एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की बात कही। प्रतियोगिता में अंडर-15 एकल बालिका में मेगन प्रकाश (लखनऊ) ने अरुणिमा यादव (बहराइच) को हराया। वहीं अंडर-15 बालिका युगल अरुणिमा यादव (बहराइच)–रिधिमा यादव (गोरखपुर) विजयी।
अंडर-19 एकल बालिका में प्रियंका गौतम (लखनऊ) ने मेगन प्रकाश को पराजित किया। सुपर सीनियर वर्ग में 90+, 100+ और 110+ आयु वर्ग के विजेता घोषित। समारोह में सदर विधायक प्रतिनिधि, डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा एवं सचिव मनोज गुप्ता सहित व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।