बलिया। महिला ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने 10 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही प्रदर्शन किया।
ऑगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के निर्देश पर जनपदीय इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर से जिलाध्यक्ष श्वेता मिश्रा के नेतृत्व में जुलूस निकाला। टीडी काॅलेज, सिविल लाइन, विकास भवन, कुंवर सिंह चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए वेतनमान, भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, महंगाई भत्ता एवं सवेतन मेडिकल अवकाश सहित समस्त वैधानिक लाभ देने की मांग की। सेवानिवृत्त की आयु 65 वर्ष करने के साथ ही कोरोना काल से अब तक सेवानिवृत्त सभी कार्यकर्ताओं को पेंशन एवं ग्रेच्युटी का लाभ देने की मांग की।
ऑगनबाड़ी से मुख्य सेविका पद पर एवं सहायिका से कार्यकर्ता पद पर योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर नियमित एवं समयबद्ध पदोन्नति शासनादेश के अनुसार देने के साथ ही पदोन्नति में आयु सीमा की बाध्यता समाप्त करने की मांग की। पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता के लिए 5 जी मोबाइल फोन खरीदने के लिए 20 हजार रुपये तथा रिचार्ज के लिए भुगतान करने की मांग की। इस मौके पर जेपी सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, राजेश रावत, विनोद मिश्रा, जितेंद्र कुमार, अशोक लाल श्रीवास्वत, मानकी देवी, छाया गुप्ता, रिंकू सिंह आदि मौजूद रहीं।