{"_id":"697a6b530dfbbda2aa0e3a9e","slug":"before-committing-suicide-he-posted-a-goodbye-status-on-whatsapp-ballia-news-c-190-1-ana1001-156707-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: आत्महत्या से पहले व्हाट्एसएप पर अलविदा का स्टेटस लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: आत्महत्या से पहले व्हाट्एसएप पर अलविदा का स्टेटस लगाया
विज्ञापन
विज्ञापन
भीमपुरा। जननायक चंद्रशेखर अस्पताल के पास पेड़ पर फंदे से लटकते मिले युवक के शव के मामले में जांच के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में लिया है। जांच में सामने आया है कि प्रेमिका की शादी होने से वह दुखी था। आहत होकर उसने मोबाइल पर अलविदा का स्टेटस लगाया था।
थाना क्षेत्र के जननायक चंद्रशेखर अस्पताल के पास पेड़ पर फंदे से लटकते हुए विक्की पटेल का शव मिला था। मंगलवार की देर रात दाह संस्कार हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। घटना के पीछे प्रेम संबंध का मामला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो विक्की एक युवती से प्रेम करता था। युवती की शादी कहीं और होने से वह सदमे था। अक्सर प्रेमिका को फोन कर बात करता था। दोस्तों ने बताया कि घटना के दिन विक्की व्हाट्एसएप के स्टेटस पर प्रेमिका की मेहंदी लगी हाथ की फोटो डाल कर लिखा था कि हम अब नहीं मिलेंगे। सरस्वती विसर्जन के दौरान अपने मित्रों से कल अलविदा हो जाने की बात कह रहा था। दोस्तों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। चचेरे भाई सहित छह-सात दोस्तों को फोन कर हम नहीं मिलेंगे की बात कही थी।
इब्राहिमपट्टी निवासी राजेश पटेल के चार संतानों में सबसे छोटा व इकलौता पुत्र विक्की पटेल (25) का शव घर से पांच मीटर व पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर सड़क किनारे सागौन के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला था। मां बबिता देवी ने आरोप लगाया कि विक्की पंचायत चुनाव में बीडीसी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। गांव के कुछ लोग काफी दिनों से धमकी दे रहे थे। उन्हीं लोगों ने हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाया होगा।
उधर प्रेम संबंध को लेकर परिवार वाले कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। गांव में दबी जुबान से लोगों का कहा कि पास के ही एक युवती से विक्की का प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की की शादी कहीं और हो गई। उसके बाद भी विक्की अक्सर उस लड़की की बातें करता था।
इस बाबत थाना प्रभारी अखिलेश चंद पांडेय ने कहा की पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मोबाइल की सीडीआर अभी नहीं आई है। अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने विक्की का मोबाइल कब्जे में लिया है, लेकिन मोबाइल फिंगर प्रिंट से लॉक होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद पूरी कहानी पता चलेगी।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के जननायक चंद्रशेखर अस्पताल के पास पेड़ पर फंदे से लटकते हुए विक्की पटेल का शव मिला था। मंगलवार की देर रात दाह संस्कार हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। घटना के पीछे प्रेम संबंध का मामला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो विक्की एक युवती से प्रेम करता था। युवती की शादी कहीं और होने से वह सदमे था। अक्सर प्रेमिका को फोन कर बात करता था। दोस्तों ने बताया कि घटना के दिन विक्की व्हाट्एसएप के स्टेटस पर प्रेमिका की मेहंदी लगी हाथ की फोटो डाल कर लिखा था कि हम अब नहीं मिलेंगे। सरस्वती विसर्जन के दौरान अपने मित्रों से कल अलविदा हो जाने की बात कह रहा था। दोस्तों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। चचेरे भाई सहित छह-सात दोस्तों को फोन कर हम नहीं मिलेंगे की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इब्राहिमपट्टी निवासी राजेश पटेल के चार संतानों में सबसे छोटा व इकलौता पुत्र विक्की पटेल (25) का शव घर से पांच मीटर व पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर सड़क किनारे सागौन के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला था। मां बबिता देवी ने आरोप लगाया कि विक्की पंचायत चुनाव में बीडीसी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। गांव के कुछ लोग काफी दिनों से धमकी दे रहे थे। उन्हीं लोगों ने हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाया होगा।
उधर प्रेम संबंध को लेकर परिवार वाले कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। गांव में दबी जुबान से लोगों का कहा कि पास के ही एक युवती से विक्की का प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की की शादी कहीं और हो गई। उसके बाद भी विक्की अक्सर उस लड़की की बातें करता था।
इस बाबत थाना प्रभारी अखिलेश चंद पांडेय ने कहा की पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मोबाइल की सीडीआर अभी नहीं आई है। अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने विक्की का मोबाइल कब्जे में लिया है, लेकिन मोबाइल फिंगर प्रिंट से लॉक होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद पूरी कहानी पता चलेगी।
