UP: मुजफ्फरपुर से काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहा था परिवार, हादसे में कार चालक व बच्चे की मौत; पांच लोग घायल
Road Accident in Ballia: यूपी के बलिया जिले में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की माैत हो गई, वहीं पांच घायल हुए हैं। मुजफ्फरनगर से एक परिवार वाराणसी आ रहा था। बच्चे की माैत की खबर सुनकर उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
विस्तार
Ballia News: राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 के बैरिया-मांझी मार्ग के छोटका प्लाट गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे कार टकरा गई। कार चालक आशु सिंह (32), अर्थी घोष (11) की मौत हो गई।इसके अलावा कार सवार अर्थी की मां रिया घोष (30), रोशन कुमार (23), केशव (21), नेहा रॉय (28), शौकत अली (21) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बैरिया थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अमावर की आर्केस्ट्रा पार्टी की डांसर रिया घोष अपने 11 वर्षीय बेटे अर्थी घोष और अन्य के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने जा रही थी।
सुबह तीन बजे के करीब चांद दीयर पुलिस चौकी के छोटका प्लाट गांव के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बीच से बोनट तक दो भाग में बंट गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों में मचा कोहराम
सूचना के बाद चांद दियर चौकी के पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सक ने कार चालक आशु सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रिया घोष, अर्थी घोष, रोशन कुमार, केशव, नेहा रॉय व शौकत अली को जिला अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर को रेफर कर दिया।
ट्राॅमा सेंटर में डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच को भर्ती कर लिया। पुलिस ने मृतकों व घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। घायल रिया बेटे की मौत से बेखबर थी, होश आने पर बेटे के बारे में पूछती, फिर बेहोश हो जाती थी।
बैरिया थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक व किशोर की मौत हुई है। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को भी कब्जे में ले लिया गया है।