{"_id":"693b1d750f20862d3e082bcc","slug":"7652-absent-in-half-yearly-examination-balrampur-news-c-99-1-slko1029-138710-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: अर्धवार्षिक परीक्षा में 7,652 रहे अनुपस्थित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: अर्धवार्षिक परीक्षा में 7,652 रहे अनुपस्थित
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। जिले के सभी 1815 परिषदीय विद्यालयों में बृहस्पतिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें छात्रों की उपस्थिति उत्साहजनक रही। अनुपस्थित परीक्षार्थियों को एक मौका औश्र मिलेगा। इसके साथ ही परीक्षा के समय ही कमजोर विद्यार्थियों की पहचान भी हो रही है।
जिले के 1,815 विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक 2,10,777 पंजीकृत छात्रों में से 2,03,125 ने परीक्षा दी, जबकि 7,652 छात्र अनुपस्थित रहे। कक्षा एक से 5 मौखिक परीक्षाओं में 1,43,487 में से 1,38,325 छात्र उपस्थित, 5,162 अनुपस्थित। कक्षा 6 से 8 में लिखित परीक्षाओं में 67,290 में से 65,301 छात्र उपस्थित, 1,989 अनुपस्थित। पहली पाली में कक्षा 2 और 3 की गणित और कक्षा 4 से 8 की हिंदी परीक्षा हुई।
दूसरी पाली में कक्षा 3 से 8 की खेल, संस्कृत और उर्दू परीक्षाएं हुईं। आदर्श कंपोजिट विद्यालय नगर की परीक्षार्थी अंजू ने बताया कि प्रश्न पत्र बेहतर रहा। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रेंडवलिया के परीक्षार्थी रामकुमार ने सवालों का जवाब दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल ने बताया कि परीक्षाएं में गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। विभागीय अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों ने परीक्षा संचालन में सहयोग किया।
Trending Videos
जिले के 1,815 विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक 2,10,777 पंजीकृत छात्रों में से 2,03,125 ने परीक्षा दी, जबकि 7,652 छात्र अनुपस्थित रहे। कक्षा एक से 5 मौखिक परीक्षाओं में 1,43,487 में से 1,38,325 छात्र उपस्थित, 5,162 अनुपस्थित। कक्षा 6 से 8 में लिखित परीक्षाओं में 67,290 में से 65,301 छात्र उपस्थित, 1,989 अनुपस्थित। पहली पाली में कक्षा 2 और 3 की गणित और कक्षा 4 से 8 की हिंदी परीक्षा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी पाली में कक्षा 3 से 8 की खेल, संस्कृत और उर्दू परीक्षाएं हुईं। आदर्श कंपोजिट विद्यालय नगर की परीक्षार्थी अंजू ने बताया कि प्रश्न पत्र बेहतर रहा। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रेंडवलिया के परीक्षार्थी रामकुमार ने सवालों का जवाब दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल ने बताया कि परीक्षाएं में गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। विभागीय अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों ने परीक्षा संचालन में सहयोग किया।