{"_id":"693b1ddd9572f2759c0307ae","slug":"medical-officer-and-two-employees-were-found-missing-balrampur-news-c-99-1-brp1003-138692-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: चिकित्साधिकारी व दो कर्मचारी मिले नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: चिकित्साधिकारी व दो कर्मचारी मिले नदारद
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का निरीक्षण किया। चिकित्साधिकारी व दो स्वास्थ्य कर्मी बिना सूचना के नदारद मिले। सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए सभी का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ ने पीएचसी के वार्ड, ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष व लैब में संसाधनों का जायजा लिया। निरीक्षण के समय चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद रहमान, लैब टेक्नीशियन सूरज प्रताप सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक कुमार बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद मिले। ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने पर सीएमओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। अधीक्षक डॉ. विजय भान को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया। सीएमओ ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। अवैध तरीके से धन उगाही की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सीएमओ ने पीएचसी के वार्ड, ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष व लैब में संसाधनों का जायजा लिया। निरीक्षण के समय चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद रहमान, लैब टेक्नीशियन सूरज प्रताप सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक कुमार बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद मिले। ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने पर सीएमओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। अधीक्षक डॉ. विजय भान को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया। सीएमओ ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। अवैध तरीके से धन उगाही की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।