{"_id":"693b1d3bff40ba36f9083987","slug":"a-bag-of-urea-worth-rs-266-is-being-sold-for-rs-290-balrampur-news-c-99-1-slko1029-138705-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 266 रुपये वाली यूरिया की बोरी 290 में बेच रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 266 रुपये वाली यूरिया की बोरी 290 में बेच रहे
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सादुल्लाहनगर। बी-पैक्स मनुवागढ़ में यूरिया अधिक दामों में बेची जा रही है। शासन से यूरिया की कीमत 266.50 रुपये प्रति बोरी तय है। जबकि यहां इसे 290 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बेचा जा रहा है। किसानों का कहना है कि यह 23.50 रुपये प्रति बोरी की अतिरिक्त वसूली उनके लिए भारी पड़ रही है।
किसान राम उजागर ने कहाकि हम पहले ही बढ़ती महंगाई और खेती की लागत से परेशान हैं। अब सरकारी रेट से ज्यादा कीमत वसूला जा रहा है। इसी तरह राजू भारती ने शिकायत करते हुए बताया कि बी-पैक्स पर मनमानी वसूली से नुकसान हो रहा है। किसान जावेद और संत राम ने कहा कि यूरिया की उचित कीमत न मिलने पर रबी की फसल संकट में पड़ सकती है। विनय और विजय सहित अन्य किसानों ने यह भी मांग की कि यूरिया वितरण में पारदर्शिता लाई जाए और सभी केंद्रों पर निर्धारित रेट सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कहा कि किसानों की शिकायत मिली है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज में खाद की उपलब्धता, हरैया में कमी से परेशानी
महाराजगंज तराई सहकारी समिति कौवापुर बी-पैक्स शाखा में यूरिया 500 बोरी और डीएपी खाद 109 बोरी उपलब्ध हैं। समिति के सचिव श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि खाद की कमी नहीं है। किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। हरैया सतघरवा के साधन सहकारी समिति कौहडौरा में यूरिया खाद की कमी ने किसानों को परेशान कर दिया है। राम सुंदर, तेज प्रकाश, भैयाराम, सोहनलाल, कलावती और बुधना देवी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से वे समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रही। राम सुंदर ने बताया कि गेहूं की सिचाई हो चुकी है, अब यूरिया न मिलने से फसल प्रभावित होने का डर है। सचिव गिरीश कुमार ने कहा कि डीएपी खाद उपलब्ध है और यूरिया एक-दो दिन में समिति पर उपलब्ध हो जाएगी।
Trending Videos
किसान राम उजागर ने कहाकि हम पहले ही बढ़ती महंगाई और खेती की लागत से परेशान हैं। अब सरकारी रेट से ज्यादा कीमत वसूला जा रहा है। इसी तरह राजू भारती ने शिकायत करते हुए बताया कि बी-पैक्स पर मनमानी वसूली से नुकसान हो रहा है। किसान जावेद और संत राम ने कहा कि यूरिया की उचित कीमत न मिलने पर रबी की फसल संकट में पड़ सकती है। विनय और विजय सहित अन्य किसानों ने यह भी मांग की कि यूरिया वितरण में पारदर्शिता लाई जाए और सभी केंद्रों पर निर्धारित रेट सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कहा कि किसानों की शिकायत मिली है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाराजगंज में खाद की उपलब्धता, हरैया में कमी से परेशानी
महाराजगंज तराई सहकारी समिति कौवापुर बी-पैक्स शाखा में यूरिया 500 बोरी और डीएपी खाद 109 बोरी उपलब्ध हैं। समिति के सचिव श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि खाद की कमी नहीं है। किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। हरैया सतघरवा के साधन सहकारी समिति कौहडौरा में यूरिया खाद की कमी ने किसानों को परेशान कर दिया है। राम सुंदर, तेज प्रकाश, भैयाराम, सोहनलाल, कलावती और बुधना देवी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से वे समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रही। राम सुंदर ने बताया कि गेहूं की सिचाई हो चुकी है, अब यूरिया न मिलने से फसल प्रभावित होने का डर है। सचिव गिरीश कुमार ने कहा कि डीएपी खाद उपलब्ध है और यूरिया एक-दो दिन में समिति पर उपलब्ध हो जाएगी।