{"_id":"6974ff1ca7e85ed9450560c5","slug":"a-rally-was-held-to-raise-awareness-among-voters-balrampur-news-c-99-1-brp1010-141368-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
विज्ञापन
-बलरामपुर के उतरौला में निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल छात्र ।-संवाद
विज्ञापन
उतरौला। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने हेतु मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर काॅलेज से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का आयोजन निर्वाचन आयोग व प्रशासन के निर्देश पर हुआ। रैली में छात्र-छात्राओं, युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली तहसील से होते हुए मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर काॅलेज पहुंचकर संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पहले मतदान, फिर जलपान, लोकतंत्र की मजबूती, मतदान से आदि नारे लगाए। इस दौरान लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने और अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया गया। इस दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के महत्व के बारे में जानकारी दी। उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। रैली के माध्यम से विशेष रूप से नए और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्य, अबुल हाशिम प्रधानाचार्य, समीर रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पुलिस व राजस्व कर्मियों ने ली मताधिकार की शपथ
हरैया सतघरवा/रेहरा बाजार। स्थानीय थाना परिसर में मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस तथा राजस्व कर्मियों ने सामूहिक रूप से अपने मताधिकार करने के संबंध में शपथ ली। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ दिलाई। कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष व निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक बनारसी लाल शर्मा, हल्का लेखपाल दुष्यंत श्रीवास्तव, राकेश कुमार पांडेय तथा कृष्णानंद मिश्र आदि मौजूद रहे। रेहरा बाजार में भी विकास खंड परिसर में शनिवार को मतदाता दिवस को लेकर बीडीओ विमला चौधरी, एडीओ पंचायत इरफान उल्ला खां के अगुवाई में विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर सुधीर मिश्रा, बृजेश कुमार प्रजापति, योगेश शर्मा, रविकुमार, शक्ति मिश्रा आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
रैली तहसील से होते हुए मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर काॅलेज पहुंचकर संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पहले मतदान, फिर जलपान, लोकतंत्र की मजबूती, मतदान से आदि नारे लगाए। इस दौरान लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने और अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया गया। इस दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के महत्व के बारे में जानकारी दी। उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। रैली के माध्यम से विशेष रूप से नए और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्य, अबुल हाशिम प्रधानाचार्य, समीर रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस व राजस्व कर्मियों ने ली मताधिकार की शपथ
हरैया सतघरवा/रेहरा बाजार। स्थानीय थाना परिसर में मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस तथा राजस्व कर्मियों ने सामूहिक रूप से अपने मताधिकार करने के संबंध में शपथ ली। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ दिलाई। कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष व निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक बनारसी लाल शर्मा, हल्का लेखपाल दुष्यंत श्रीवास्तव, राकेश कुमार पांडेय तथा कृष्णानंद मिश्र आदि मौजूद रहे। रेहरा बाजार में भी विकास खंड परिसर में शनिवार को मतदाता दिवस को लेकर बीडीओ विमला चौधरी, एडीओ पंचायत इरफान उल्ला खां के अगुवाई में विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर सुधीर मिश्रा, बृजेश कुमार प्रजापति, योगेश शर्मा, रविकुमार, शक्ति मिश्रा आदि मौजूद रहे। संवाद
