बलरामपुर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान मेधावियों, लाभार्थियों एवं दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र व सहायक उपकरण वितरित कर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की तरफ से जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं विभागीय उपलब्धियों पर आधारित सूचना स्टॉल व झांकियां लगाई गईं। मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग बेचन राम, सदर विधायक बलरामपुर पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, डीएम विपिन कुमार जैन एवं सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने स्टॉल का अवलोकन किया।
अतिथियों ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना करते हुए पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया। साथ ही दिव्यांग सशक्तीकरण की दिशा में पहल करते हुए दिव्यांगजनों को स्वचालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। अतिथियों ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डीसी मनरेगा सुशील अग्रहरि, उद्यान निरीक्षक रवि त्रिपाठी, डीपीएम संदीप कश्यप, डीपीएम आकाश आदि मौजूद रहे।