{"_id":"68c9b6371bee1d1b3c006287","slug":"if-koyalabas-becomes-the-gateway-of-nepal-trade-will-increase-balrampur-news-c-99-1-brp1010-133457-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: कोयलाबास बने गेटवे ऑफ नेपाल तो बढ़े व्यापार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: कोयलाबास बने गेटवे ऑफ नेपाल तो बढ़े व्यापार
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन

बलरामपुर के पचपेड़वा बाजार में फल खरीदती नेपाल की महिलाएं ।-संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बलरामपुर। नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन से सीमावर्ती बाजारों में उल्लास है। तीन दिनाें से बाजार में नेपाली नागरिकों की आमद से रौनक है। बालापुर बाजार की मिठाई और बरदौलिया बाजार के चावल की महक नेपाल में पहुंच रही है। अब व्यापारिक मैत्री संबंधों को उड़ान देने के लिए कोयलाबास को गेटवे ऑफ नेपाल बनाने की उम्मीदों को पंख लग रहे हैं। व्यापारी लगातार नेपाली व्यापारिक संगठनों से चर्चा भी कर रहे हैं। अभी नेपाल से मैत्री संबंध स्थानीय बाजारों तक ही सीमित है, अब इसके विस्तार की उम्मीद बढ़ी है।
नेपाल में हिंसा के दौरान जिले के मणिपुर, बरदौलिया और बालापुर बाजार में सन्नाटा रहा। शनिवार से स्थिति सामान्य होने के बाद बाजारों में रौनक लौटी। बरदौलिया बाजार के सैंग कुमार गुप्त ने बताया कि अब काफी उम्मीद है। नेपाल में रह रहे अपने दामाद राजेश कसौधन से बात की। वहां के हालात भी बेहतर हो गए हैं। इसी तरह नेपाल के भालूबांग में काम कर रहे नवानगर के परमिंदर के चेहरे पर भी मुस्कान बिखरी है।
वह कहते हैं कि व्यापारी रिश्ते मजबूत हों तो दोनों देशों के नगारिकों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके लिए जरूरी है कि कोयलाबास पर भंसार की सुविधा मिले। गैसड़ी के व्यापारी अश्वनी गुप्त ने बताया कि नेपाल में स्थिति बेहतर होने से राहत मिली है। उन्होंने अपनी ससुराल नेपाल के बहादुरगंज में बातचीत की। वहां बेहतर माहौल है। जरवा के श्याम किशोर कहते हैं कि कोयलाबास सीमा पर व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने पर ही क्षेत्र विकसित होगा। अभी तक सीमा क्षेत्र होने के बाद भी यह क्षेत्र उपेक्षित है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
नेपाल सरकार से सकारात्मक पहल की उम्मीद
व्यापारी मानते हैं कि अंतरिम सरकार सकारात्मक पहल करेगी। इससे भारत-नेपाल व्यापार को नई दिशा मिलेगी और आम नागरिकों को भी लाभ होगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तुलसीपुर के नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि, जय सिंह, प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वे जल्द ही नेपाल जाकर वहां के व्यापारी वर्ग और शासन से बातचीत करेंगे। व्यापारियों का मानना है कि वर्तमान सरकार के सकारात्मक रुख से सीमावर्ती व्यापार को नई राह मिलेगी और दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। क्षेत्र से सब्जी मसाला, मीट मसाला, रेशम, सूती, खादी के कपड़े, सब्जी नेपाल भेजी जाती है। चावल, गेहूं, दाल का भी कारोबार होता है।

Trending Videos
बलरामपुर। नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन से सीमावर्ती बाजारों में उल्लास है। तीन दिनाें से बाजार में नेपाली नागरिकों की आमद से रौनक है। बालापुर बाजार की मिठाई और बरदौलिया बाजार के चावल की महक नेपाल में पहुंच रही है। अब व्यापारिक मैत्री संबंधों को उड़ान देने के लिए कोयलाबास को गेटवे ऑफ नेपाल बनाने की उम्मीदों को पंख लग रहे हैं। व्यापारी लगातार नेपाली व्यापारिक संगठनों से चर्चा भी कर रहे हैं। अभी नेपाल से मैत्री संबंध स्थानीय बाजारों तक ही सीमित है, अब इसके विस्तार की उम्मीद बढ़ी है।
नेपाल में हिंसा के दौरान जिले के मणिपुर, बरदौलिया और बालापुर बाजार में सन्नाटा रहा। शनिवार से स्थिति सामान्य होने के बाद बाजारों में रौनक लौटी। बरदौलिया बाजार के सैंग कुमार गुप्त ने बताया कि अब काफी उम्मीद है। नेपाल में रह रहे अपने दामाद राजेश कसौधन से बात की। वहां के हालात भी बेहतर हो गए हैं। इसी तरह नेपाल के भालूबांग में काम कर रहे नवानगर के परमिंदर के चेहरे पर भी मुस्कान बिखरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह कहते हैं कि व्यापारी रिश्ते मजबूत हों तो दोनों देशों के नगारिकों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके लिए जरूरी है कि कोयलाबास पर भंसार की सुविधा मिले। गैसड़ी के व्यापारी अश्वनी गुप्त ने बताया कि नेपाल में स्थिति बेहतर होने से राहत मिली है। उन्होंने अपनी ससुराल नेपाल के बहादुरगंज में बातचीत की। वहां बेहतर माहौल है। जरवा के श्याम किशोर कहते हैं कि कोयलाबास सीमा पर व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने पर ही क्षेत्र विकसित होगा। अभी तक सीमा क्षेत्र होने के बाद भी यह क्षेत्र उपेक्षित है।
नेपाल सरकार से सकारात्मक पहल की उम्मीद
व्यापारी मानते हैं कि अंतरिम सरकार सकारात्मक पहल करेगी। इससे भारत-नेपाल व्यापार को नई दिशा मिलेगी और आम नागरिकों को भी लाभ होगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तुलसीपुर के नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि, जय सिंह, प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वे जल्द ही नेपाल जाकर वहां के व्यापारी वर्ग और शासन से बातचीत करेंगे। व्यापारियों का मानना है कि वर्तमान सरकार के सकारात्मक रुख से सीमावर्ती व्यापार को नई राह मिलेगी और दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। क्षेत्र से सब्जी मसाला, मीट मसाला, रेशम, सूती, खादी के कपड़े, सब्जी नेपाल भेजी जाती है। चावल, गेहूं, दाल का भी कारोबार होता है।