{"_id":"68c9b5842bb57593a8016837","slug":"the-racket-of-prostitution-has-spread-to-kanpur-and-siddharthnagar-balrampur-news-c-99-1-brp1010-133460-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: कानपुर व सिद्धार्थनगर तक फैला है देह व्यापार का रैकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: कानपुर व सिद्धार्थनगर तक फैला है देह व्यापार का रैकेट
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बलरामपुर। शहर में पकड़े गए सेक्स रैकेट का जुड़ाव कई जिलों से है। पकड़ी गई महिलाओं और युवतियों ने कानपुर के ठिकानों की जानकारी दी है। एसपी विकास कुमार के अनुसार जांच का दायरा सिद्धार्थनगर तक भी बढ़ाया गया है। कई सफेदपोशों का इससे जुड़ाव मिला है। हर पहलु की जांच की जा रही है।
एक राजनीतिक दल के पूर्व पदाधिकारी के बारे में कई अहम जानकारी मिली है। इसके साथ ही एक वर्तमान पदाधिकारी की भी जांच हो रही है, जो अपनी ऊंची पहुंच बताकर सेक्स रैकेट का हिस्सा भी पाते थे। इसके साथ ही एक विधायक के करीबी के मैनेजमेंट में कौन-कौन पुलिसकर्मी शामिल थे, उनकी भी जांच हो रही है।
पुख्ता साक्ष्य के लिए एसपी ने सर्विलांस सेल को भी जांच में शामिल किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के कुछ दिन पहले सफेदपोशों ने गोपनीय बैठक की थी, जिसमें पुलिस कार्रवाई की आशंका पर भी चर्चा हुई थी। इसके पीछे का कारण यह था कि कुछ दिनों पहले सीओ सिटी के निर्देश पर कई स्थानों पर जांच कराई गई थी। इसके बाद संकेत मिले थे कि पुलिस के आला अधिकारी की नजर पूरे घटनाक्रम पर है। फिलहाल बैठक में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि अब कोई जांच नहीं होनी है। इसके बाद सभी निश्चिंत हो गए, जिससे पुलिस की कार्रवाई में आठ आरोपी पकड़ में आ गए। सफेदपोशों की टीम में अब इसे लेकर विवाद भी हो गया है।

Trending Videos
एक राजनीतिक दल के पूर्व पदाधिकारी के बारे में कई अहम जानकारी मिली है। इसके साथ ही एक वर्तमान पदाधिकारी की भी जांच हो रही है, जो अपनी ऊंची पहुंच बताकर सेक्स रैकेट का हिस्सा भी पाते थे। इसके साथ ही एक विधायक के करीबी के मैनेजमेंट में कौन-कौन पुलिसकर्मी शामिल थे, उनकी भी जांच हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुख्ता साक्ष्य के लिए एसपी ने सर्विलांस सेल को भी जांच में शामिल किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के कुछ दिन पहले सफेदपोशों ने गोपनीय बैठक की थी, जिसमें पुलिस कार्रवाई की आशंका पर भी चर्चा हुई थी। इसके पीछे का कारण यह था कि कुछ दिनों पहले सीओ सिटी के निर्देश पर कई स्थानों पर जांच कराई गई थी। इसके बाद संकेत मिले थे कि पुलिस के आला अधिकारी की नजर पूरे घटनाक्रम पर है। फिलहाल बैठक में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि अब कोई जांच नहीं होनी है। इसके बाद सभी निश्चिंत हो गए, जिससे पुलिस की कार्रवाई में आठ आरोपी पकड़ में आ गए। सफेदपोशों की टीम में अब इसे लेकर विवाद भी हो गया है।