{"_id":"695ea496d05bf9f8f9039843","slug":"a-budget-of-rs-468-crore-has-been-released-for-117-libraries-banda-news-c-212-1-bnd1017-138682-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: 117 लाइब्रेरी के लिए 4.68 करोड़ का बजट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: 117 लाइब्रेरी के लिए 4.68 करोड़ का बजट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
- जनवरी माह में ही स्थापित हों गांवों में ई-लाइब्रेरी
- वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली तैयारियों की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। जिले में शिक्षा के प्रसार और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने को शासन द्वारा 117 ग्राम पंचायतों में ई-डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 68 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इन आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना पंचायत भवनों में की जाएगी। जहां हार्डवेयर, नेटवर्किंग, कैमरा, स्मार्ट टीवी और पुस्तकों की व्यवस्था होगी।
जिले की कुल 469 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी। पहले चरण में 117 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसके लिए आवश्यक बजट स्वीकृत हो चुका है। पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनवरी माह के भीतर इन लाइब्रेरियों का संचालन शुरू कर दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार पांडेय ने बताया कि ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत के सचिवालय भवन में दो कमरों को तैयार कर लिया गया है। इन कमरों की रंगाई-पुताई के साथ-साथ उन्हें आकर्षक बनाया गया है। पानी, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त कर लिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पुस्तकालय क्रियान्वयन समिति ने हार्डवेयर, नेटवर्किंग, सीसी कैमरे, स्मार्ट टीवी, फर्नीचर और पुस्तकों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। सामान की आपूर्ति जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
इन ई-लाइब्रेरी में एक-एक कंप्यूटर भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से छात्र इंटरनेट का उपयोग करके अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रत्येक लाइब्रेरी में 50 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था होगी। योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें तैयारी के लिए कहीं और न भटकना पड़े। विशेष रूप से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के गरीब छात्रों के लिए पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
Trending Videos
- वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली तैयारियों की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। जिले में शिक्षा के प्रसार और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने को शासन द्वारा 117 ग्राम पंचायतों में ई-डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 68 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इन आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना पंचायत भवनों में की जाएगी। जहां हार्डवेयर, नेटवर्किंग, कैमरा, स्मार्ट टीवी और पुस्तकों की व्यवस्था होगी।
जिले की कुल 469 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी। पहले चरण में 117 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसके लिए आवश्यक बजट स्वीकृत हो चुका है। पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनवरी माह के भीतर इन लाइब्रेरियों का संचालन शुरू कर दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार पांडेय ने बताया कि ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत के सचिवालय भवन में दो कमरों को तैयार कर लिया गया है। इन कमरों की रंगाई-पुताई के साथ-साथ उन्हें आकर्षक बनाया गया है। पानी, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त कर लिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पुस्तकालय क्रियान्वयन समिति ने हार्डवेयर, नेटवर्किंग, सीसी कैमरे, स्मार्ट टीवी, फर्नीचर और पुस्तकों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। सामान की आपूर्ति जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन ई-लाइब्रेरी में एक-एक कंप्यूटर भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से छात्र इंटरनेट का उपयोग करके अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रत्येक लाइब्रेरी में 50 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था होगी। योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें तैयारी के लिए कहीं और न भटकना पड़े। विशेष रूप से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के गरीब छात्रों के लिए पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।