{"_id":"697cfcd1566946b5fb0debc4","slug":"a-girl-playing-in-a-water-filled-pit-drowned-to-death-banda-news-c-212-1-bnd1017-140066-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: खेलते हुए बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: खेलते हुए बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। ग्राम बल्लान में शुक्रवार दोपहर खेलते समय दो वर्षीय खुशी खेलते-खेलते घर से करीब बीस मीटर दूर पानी भरे तीन मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई। काफी देर तक बच्ची के न दिखने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान बच्ची की चप्पल गड्ढे के बाहर पड़ी देखकर उन्होंने गड्ढे में उतरकर देखा। अचेत अवस्था में बच्ची को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बच्ची की मां नीतू समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
घटना ग्राम बल्लान निवासी अरविंद की दो वर्षीय पुत्री खुशी के साथ हुई। शुक्रवार दोपहर वह अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह घर से थोड़ी दूर स्थित पानी से भरे तीन मीटर गहरे गड्ढे के पास पहुंच गई और उसमें गिर गई। जब बच्ची काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो स्वजन ने उसे खोजना शुरू किया। इसी दौरान उनकी नजर गड्ढे के बाहर पड़ी बच्ची की चप्पल पर पड़ी, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। गड्ढे में उतरकर देखने पर बच्ची अचेत अवस्था में मिली।
चिकित्सा और परिवार का दुख स्वजन तुरंत बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना ही बच्ची के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिदेव ने घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। यह घटना लापरवाही का एक गंभीर मामला दर्शाती है, जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती गई चूक एक अनमोल जान ले सकती है।
Trending Videos
घटना ग्राम बल्लान निवासी अरविंद की दो वर्षीय पुत्री खुशी के साथ हुई। शुक्रवार दोपहर वह अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह घर से थोड़ी दूर स्थित पानी से भरे तीन मीटर गहरे गड्ढे के पास पहुंच गई और उसमें गिर गई। जब बच्ची काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो स्वजन ने उसे खोजना शुरू किया। इसी दौरान उनकी नजर गड्ढे के बाहर पड़ी बच्ची की चप्पल पर पड़ी, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। गड्ढे में उतरकर देखने पर बच्ची अचेत अवस्था में मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सा और परिवार का दुख स्वजन तुरंत बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना ही बच्ची के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिदेव ने घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। यह घटना लापरवाही का एक गंभीर मामला दर्शाती है, जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती गई चूक एक अनमोल जान ले सकती है।
