{"_id":"697d001b5d85ae7a7b0d0634","slug":"snowfall-impacts-fruit-markets-apple-and-sweet-lime-prices-surge-banda-news-c-212-1-bnd1018-140033-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: बर्फबारी का फल मंडियों पर असर, सेब और मौसम्बी की कीमतों में उछाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: बर्फबारी का फल मंडियों पर असर, सेब और मौसम्बी की कीमतों में उछाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 16 अशोक लॉट चौराहे पर फल बेंचता दुकानदार। संवाद
विज्ञापन
बांदा। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी का सीधा असर अब मैदानी इलाकों की फल मंडियों पर पड़ने लगा है। बांदा में सेब और मौसम्बी जैसी फलों की कीमतों में अचानक भारी वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं को अपनी जेब पर अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है।
सेब की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में लगभग 60 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद, सेब अब 160 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। वहीं, मौसम्बी के दामों में भी 20 रुपये प्रति किलो की वृद्धि देखी गई है, और यह फल अब 80 रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में उपलब्ध है।
व्यापारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे प्रमुख सेब उत्पादक पहाड़ी राज्यों में हुई भारी बर्फबारी के कारण परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई सड़कें अवरुद्ध हैं, जिसके परिणामस्वरूप मंडियों में फलों की आवक में कमी आई है। आपूर्ति में इस कमी का सीधा असर फलों की कीमतों पर पड़ा है। ग्राहकों का कहना है कि सर्दी के मौसम में फलों की मांग पहले से ही अधिक रहती है। ऐसे में कीमतों में आई यह बढ़ोतरी उनके घरेलू बजट को बिगाड़ रही है। खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों को फलों की खरीदारी में कटौती करनी पड़ रही है, जिससे उनके दैनिक आहार में फलों की उपलब्धता प्रभावित हो रही है।
Trending Videos
सेब की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में लगभग 60 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद, सेब अब 160 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। वहीं, मौसम्बी के दामों में भी 20 रुपये प्रति किलो की वृद्धि देखी गई है, और यह फल अब 80 रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे प्रमुख सेब उत्पादक पहाड़ी राज्यों में हुई भारी बर्फबारी के कारण परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई सड़कें अवरुद्ध हैं, जिसके परिणामस्वरूप मंडियों में फलों की आवक में कमी आई है। आपूर्ति में इस कमी का सीधा असर फलों की कीमतों पर पड़ा है। ग्राहकों का कहना है कि सर्दी के मौसम में फलों की मांग पहले से ही अधिक रहती है। ऐसे में कीमतों में आई यह बढ़ोतरी उनके घरेलू बजट को बिगाड़ रही है। खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों को फलों की खरीदारी में कटौती करनी पड़ रही है, जिससे उनके दैनिक आहार में फलों की उपलब्धता प्रभावित हो रही है।
