{"_id":"697e0d3846d18b7f680022b0","slug":"banda-driver-dies-after-being-electrocuted-by-11-000-volt-power-line-family-suspects-murder-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: 11 हजार बिजली लाइन के करंट से वाहन चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: 11 हजार बिजली लाइन के करंट से वाहन चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:41 PM IST
विज्ञापन
सार
मटौंध थाना क्षेत्र के तिवारी टाटा मोटर्स वर्कशॉप के पास करंट से वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की।
नीरज तिवारी की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी बाईपास पर स्थित तिवारी टाटा मोटर्स वर्कशाप के पास से गुजरी 11 हजार लाइन के करंट की चपेट में आकर वर्कशाप के वाहन चालक की मौत हो गई। उसका शव सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला। परिजनों ने वर्कशॉप मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है।
गिरवां थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खुर्द गांव निवासी रामप्रकाश तिवारी ने बताया कि उसका भाई नीरज तिवारी (33) मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी बाईपास पर स्थित तिवारी टाटा मोटर्स वर्कशॉप में वाहन चालक था। वर्कशॉप के मालिक राजीव तिवारी का कहना है कि शुक्रवार की रात किसी समय नीरज वर्कशॉप के बाहर टहल रहा था, तभी वर्कशॉप के पास से गुजरी 11 हजार बिजली लाइन के तार के करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। शनिवार को सुबह उसका शव सड़क किनारे औधे मुंह पड़ा मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल के शवगृह पहुंचाया। बाद में नीरज के परिजनों को खबर दी।
जिला अस्पताल पहुंचे नीरज के भाई रामप्रकाश तिवारी ने हत्या की आशंका जताते हुए वर्कशॉप मालिक पर संदेह जताया है। भाई का कहना है कि नीरज की एक आंख फूटी है, नाक टूटी है। चेहरे व गले में चोट के निशान हैं। परिजनों के संदेह पर पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम से जांच कराई है। मृतक नीरज चार भाइयों में दूसरे नंबर का अविवाहित था। पिता स्व. शिवमोहन तिवारी की चार साल पहले मौत हो चुकी है। घर में मां मीरा तिवारी हैं।
भाई के मुताबिक, वह वर्कशॉप में तीन साल से वाहन चालक की नौकरी कर रहा था। घटना के संबंध में भूरागढ़ चौकी इंचार्ज दारा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। करंट लगने से गिरने पर मुंह में चोट आ सकती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गिरवां थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खुर्द गांव निवासी रामप्रकाश तिवारी ने बताया कि उसका भाई नीरज तिवारी (33) मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी बाईपास पर स्थित तिवारी टाटा मोटर्स वर्कशॉप में वाहन चालक था। वर्कशॉप के मालिक राजीव तिवारी का कहना है कि शुक्रवार की रात किसी समय नीरज वर्कशॉप के बाहर टहल रहा था, तभी वर्कशॉप के पास से गुजरी 11 हजार बिजली लाइन के तार के करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। शनिवार को सुबह उसका शव सड़क किनारे औधे मुंह पड़ा मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल के शवगृह पहुंचाया। बाद में नीरज के परिजनों को खबर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल पहुंचे नीरज के भाई रामप्रकाश तिवारी ने हत्या की आशंका जताते हुए वर्कशॉप मालिक पर संदेह जताया है। भाई का कहना है कि नीरज की एक आंख फूटी है, नाक टूटी है। चेहरे व गले में चोट के निशान हैं। परिजनों के संदेह पर पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम से जांच कराई है। मृतक नीरज चार भाइयों में दूसरे नंबर का अविवाहित था। पिता स्व. शिवमोहन तिवारी की चार साल पहले मौत हो चुकी है। घर में मां मीरा तिवारी हैं।
भाई के मुताबिक, वह वर्कशॉप में तीन साल से वाहन चालक की नौकरी कर रहा था। घटना के संबंध में भूरागढ़ चौकी इंचार्ज दारा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। करंट लगने से गिरने पर मुंह में चोट आ सकती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
