{"_id":"697e10daed3f2340d6007612","slug":"banda-three-year-old-child-drowns-in-pond-causing-widespread-grief-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: तालाब में डूबने से तीन वर्षीय मासूम की मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: तालाब में डूबने से तीन वर्षीय मासूम की मौत, मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:01 PM IST
विज्ञापन
हिमांश बाबू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घर के सामने स्थित तालाब के किनारे खेलते समय मासूम की डूबने से मौत हो गई। देर शाम जब माता-पिता अपने खेत से लौटे तो बच्चे को घर में नहीं पाया। गांव और तालाब में तलाश की गई तो उसका शव उतराता हुआ मिला। गिरवां थाना क्षेत्र ऐला गांव निवासी सुंदरलाल ने बताया कि उसके साले राजेंद्र प्रसाद का तीन वर्षीय पुत्र हिमांश बाबू अपने घर के सामने स्थित तालाब के किनारे खेल रहा था। तभी उसका पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गया। मौके पर कोई परिजन नहीं थे।
Trending Videos
पिता राजेंद्र व मां गुड़िया खेत से चारा लेने के लिए गईं थीं। शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे जब माता-पिता खेत से लौटे तो उन्होंने हिमांश बाबू की तलाश की। पूरे गांव में खोज लेने के बाद जब टार्च जलाकर तालाब में देखा तो उसका पुत्र तालाब में उतराता मिला। उन्होंने तालाब से हिमांश को लेकर प्राइवेट अस्पताल में दिखाया। वहां उन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हिमांश दो भाइयों में बड़ा था। पिता खेतिहर मजदूर हैं। गिरवां थाना इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि तालाब में डूबकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
