{"_id":"69712122cde4e3e0c406c447","slug":"sheru-defeated-the-huge-wrestler-banda-news-c-212-1-bnd1007-139489-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: शेरू ने विशाल पहलवान को चारों खाने किया चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: शेरू ने विशाल पहलवान को चारों खाने किया चित
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो - 27 दंगल मुकाबले में जोर आजमाइश करते पहलवान। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
संवाद न्यूज एजेंसी
पैलानी। पड़ोहरा गांव के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दूर-दराज के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दंगल कमेटी के प्रबंधक रामबहादुर सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर मुकाबलों की शुरुआत कराई।
पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर के शेरू पहलवान व दिल्ली के विशाल के बीच हुआ। काफी देर तक दोनों पहलवान एक दूसरे को पछाड़ने का प्रयास करते रहे। अंत में शेरू ने विशाल को पटखनी देते हुए चित कर दिया। मथुरा के नितिन ने हाथरस के टीटू को चित किया। सिसोलर के आशीष पहलवान ने मथुरा के लोचन पहलवान को कला जंग दांव लगाकर हराया। नई दिल्ली के विशाल ने मथुरा के नितिन को पटखनी दी। दंगल में करीब आधा दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। प्रतियोगिता में रशीद खान व महेश ने कमेंटेटर व कल्लू पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान नंदू सिंह, अभय सिंह, प्रमोद निषाद, लखन लाल मिश्रा, प्रेमचंद्र, लोटन सिंह, अरविंद शुक्ला, उमाशंकर सिंह, अभिमन्यु सिंह, चंद्रपाल यादव, कपूर सिंह, वकील खान, कृपाशंकर सिंह, रामरूप सिंह, रोहित, राजन मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पैलानी। पड़ोहरा गांव के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दूर-दराज के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दंगल कमेटी के प्रबंधक रामबहादुर सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर मुकाबलों की शुरुआत कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर के शेरू पहलवान व दिल्ली के विशाल के बीच हुआ। काफी देर तक दोनों पहलवान एक दूसरे को पछाड़ने का प्रयास करते रहे। अंत में शेरू ने विशाल को पटखनी देते हुए चित कर दिया। मथुरा के नितिन ने हाथरस के टीटू को चित किया। सिसोलर के आशीष पहलवान ने मथुरा के लोचन पहलवान को कला जंग दांव लगाकर हराया। नई दिल्ली के विशाल ने मथुरा के नितिन को पटखनी दी। दंगल में करीब आधा दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। प्रतियोगिता में रशीद खान व महेश ने कमेंटेटर व कल्लू पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान नंदू सिंह, अभय सिंह, प्रमोद निषाद, लखन लाल मिश्रा, प्रेमचंद्र, लोटन सिंह, अरविंद शुक्ला, उमाशंकर सिंह, अभिमन्यु सिंह, चंद्रपाल यादव, कपूर सिंह, वकील खान, कृपाशंकर सिंह, रामरूप सिंह, रोहित, राजन मौजूद रहे।
