सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   Supporters of the former MP and Hanuman Katha organiser were hit with belts, kicks and punches.

Banda News: पूर्व सांसद व हनुमंत कथा आयोजक के समर्थकों में चलीं बेल्ट और लात-घूंसे

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
Supporters of the former MP and Hanuman Katha organiser were hit with belts, kicks and punches.
विज्ञापन
फोटो- 20 होटल के अंदर मारपीट का दृश्य। फोटो- वीडियो ग्रैब्स।
Trending Videos


फोटो- 21 जिला अस्पताल में लाया गया मारपीट में घायल। फोटो- वीडियो ग्रैब्स।
- शहर के एक होटल में रात की घटना, बुक रूम को खाली कराने से शुरू हुआ विवाद
- पुलिस के मुताबिक, कथा आयोजक ने बुक कराए थे रूम, रूम में थे पूर्व सांंसद के समर्थक
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। शहर के एक होटल में पूर्व सांसद व भाजपा नेता के समर्थकों के बीच होटल में कमरा बदलने को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों की ओर से लात-घूंसे और बेल्ट चल गईं। इनमें चार लोग घायल हो गए।
एक के सिर में चोट आई है। वह पूर्व सांसद का समर्थक बताया जा रहा है। पुलिस ने तीन लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने शहर के होटल रॉयल आर्बिट में वीआईपी मेहमानों के लिए कमरे बुक किए थे। इन कमरों में कथा स्थल पर आए पूर्व सांसद के कुछ समर्थक रात करीब 12 बजे शराब पी रहे थे। तभी भाजपा नेता के समर्थक वहां पहुंचे और उन्होंने कमरे को खाली करने का कहा।
इस दौरान वह भी नशे में थे। बताया जा रहा है कि अंदर बैठे लोगों ने कमरे के अंदर से गाली-गलौज कर दी। इससे विवाद बढ़ गया। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस बीच होटल संचालक की सूचना पर शहर कोतवाल बलराम सिंह और शहर की सभी छह पुलिस चौकियों का फोर्स वहां पहुंच गया।
पुलिस ने मौके से अभिषेक सिंह (25), निखिल सिंह चौहान (27) व शौर्य प्रताप सिंह (25) को पकड़ लिया। एक अन्य पूर्व सांसद के समर्थक घायल जिसके सिर में चोट लगी थी, उसे रात में जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन मीडिया कर्मियों के वहां पहुंच जाने पर वह मरहम पट्टी कराकर चुपचाप निकल गए।
घटना में पूर्व सांसद के काफिले में आई गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं। उधर, भाजपा नेता के मीडिया प्रभारी ने बताया कि उनका एक कार्यकर्ता शशांक बीच बचाव कर रहा था। मारपीट नहीं की। इसके फुटेज भी आए हैं। वह जानकारी कर रहे हैं।
वर्जन

होटल रॉयल आर्बिट में दो पक्षों के शराब के नशे में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों पक्षों ने तहरीर नहीं दी है। घटना में मिले तीन लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है।-मेविस टॉक, सहायक पुलिस अधीक्षक, बांदा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed