{"_id":"69711da71f55275de801d084","slug":"two-new-cow-shelters-got-approval-emphasis-on-livestock-development-banda-news-c-215-1-ckt1007-126063-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: दो नई गोशालाओं को मिली स्वीकृति, पशुधन विकास पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: दो नई गोशालाओं को मिली स्वीकृति, पशुधन विकास पर जोर
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-19-विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह।
-निराश्रित गोवंश को संरक्षण व चरागाह हो कब्जा मुक्त
काऊ टूरिज्म मॉडल की सराहना और विस्तार की योजना
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। जिले में निराश्रित गोवंश के संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा देने को पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने दो नई गोशालाओं के निर्माण को मंजूरी दी। बुधवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में मंत्री ने अधिकारियों के संग विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि और पशुपालन एक-दूसरे के पूरक हैं और किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन की अहम भूमिका है। उन्होंने पशुपालन को किसानों की आर्थिक समृद्धि का एक मजबूत आधार बताया। इस दौरान, उन्होंने गौशाला, पाठशाला और व्यायामशाला की पारंपरिक भूमिका के महत्व को भी रेखांकित किया। राजस्व और पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि सरकारी चारागाहों से अतिक्रमण हटाकर वहां चारे की समुचित व्यवस्था करें।
नवाचारों की समीक्षा करते हुए, मंत्री ने महोबा के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत काऊ टूरिज्म मॉडल की विशेष सराहना की। उन्होंने इस मॉडल को अन्य धार्मिक क्षेत्रों में भी लागू करने और स्कूली बच्चों को इसके भ्रमण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने नस्ल सुधार पर विशेष ध्यान देने, गोबर व गोमूत्र से उत्पाद बनाकर किसानों की आय बढ़ाने और मुर्गी, सूकर एवं बकरी पालन को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी बल दिया। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शीतकाल में गौशालाओं में त्रिपाल, चारा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर करें। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को कान्हा गौशाला के बेहतर प्रबंधन और बासी रोटी संग्रहण के लिए ई-रिक्शा के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सीडीओ डी. पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, सीवीओ, बीडीओ, डीसी मनरेगा, एएमए पंचायत और डीपीआरओ मौजूद रहे।
Trending Videos
-निराश्रित गोवंश को संरक्षण व चरागाह हो कब्जा मुक्त
काऊ टूरिज्म मॉडल की सराहना और विस्तार की योजना
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। जिले में निराश्रित गोवंश के संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा देने को पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने दो नई गोशालाओं के निर्माण को मंजूरी दी। बुधवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में मंत्री ने अधिकारियों के संग विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि और पशुपालन एक-दूसरे के पूरक हैं और किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन की अहम भूमिका है। उन्होंने पशुपालन को किसानों की आर्थिक समृद्धि का एक मजबूत आधार बताया। इस दौरान, उन्होंने गौशाला, पाठशाला और व्यायामशाला की पारंपरिक भूमिका के महत्व को भी रेखांकित किया। राजस्व और पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि सरकारी चारागाहों से अतिक्रमण हटाकर वहां चारे की समुचित व्यवस्था करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाचारों की समीक्षा करते हुए, मंत्री ने महोबा के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत काऊ टूरिज्म मॉडल की विशेष सराहना की। उन्होंने इस मॉडल को अन्य धार्मिक क्षेत्रों में भी लागू करने और स्कूली बच्चों को इसके भ्रमण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने नस्ल सुधार पर विशेष ध्यान देने, गोबर व गोमूत्र से उत्पाद बनाकर किसानों की आय बढ़ाने और मुर्गी, सूकर एवं बकरी पालन को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी बल दिया। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शीतकाल में गौशालाओं में त्रिपाल, चारा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर करें। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को कान्हा गौशाला के बेहतर प्रबंधन और बासी रोटी संग्रहण के लिए ई-रिक्शा के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सीडीओ डी. पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, सीवीओ, बीडीओ, डीसी मनरेगा, एएमए पंचायत और डीपीआरओ मौजूद रहे।
