{"_id":"69711f0448f526a68507dcd6","slug":"teenager-slips-and-falls-into-a-well-to-his-death-banda-news-c-212-1-sknp1006-139463-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पैर फिसलने से किशोर की कुएं में गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पैर फिसलने से किशोर की कुएं में गिरकर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 08 राधा प्रजापति। फाइल फोटो।
फोटो- 09 घटनास्थल के पास खड़े ग्रामीण व पुलिस। संवाद
-तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
तिंदवारी (बांदा)। कुएं की जगत में बकरी का बच्चा पकड़ते समय पैर फिसल जाने से किशोरी की कुएं में डूबकर मौत हो गई। घरवालों और पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से कुएं में कांटा डालकर किशोरी के शव काे बाहर निकाला।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी हरिशंकर फौजी ने बताया कि उसकी भतीजी राधा देवी प्रजापति (15) मंगलवार की रात करीब आठ बजे बकरियों को घर में बांध रही थी। तभी बकरी का बच्चा छूटकर घर से करीब 10 मीटर दूरी पर स्थित कुएं के पास चला गया। बकरी के बच्चे को पकड़ने पहुंची राधा का अचानक पैर फिसल जाने से वह कुएं के अंदर जा गिरी।
पड़ोसियों ने आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। घरवाले भी पहुंच गए। पुलिस के आने पर ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में कांटा डालकर राधा का शव निकलवाया गया। राधा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, तिंदवारी में नौवीं की छात्रा थी। वह सात बहनों में पांचवें नंबर की थी। पिता रामराज मजदूरी व खेती किसानी करते हैं। घर में मां उमा देवी हैं। तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कुएं में बकरी का बच्चा पकड़ते समय हादसा हुआ है।
Trending Videos
फोटो- 09 घटनास्थल के पास खड़े ग्रामीण व पुलिस। संवाद
-तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
तिंदवारी (बांदा)। कुएं की जगत में बकरी का बच्चा पकड़ते समय पैर फिसल जाने से किशोरी की कुएं में डूबकर मौत हो गई। घरवालों और पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से कुएं में कांटा डालकर किशोरी के शव काे बाहर निकाला।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी हरिशंकर फौजी ने बताया कि उसकी भतीजी राधा देवी प्रजापति (15) मंगलवार की रात करीब आठ बजे बकरियों को घर में बांध रही थी। तभी बकरी का बच्चा छूटकर घर से करीब 10 मीटर दूरी पर स्थित कुएं के पास चला गया। बकरी के बच्चे को पकड़ने पहुंची राधा का अचानक पैर फिसल जाने से वह कुएं के अंदर जा गिरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसियों ने आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। घरवाले भी पहुंच गए। पुलिस के आने पर ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में कांटा डालकर राधा का शव निकलवाया गया। राधा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, तिंदवारी में नौवीं की छात्रा थी। वह सात बहनों में पांचवें नंबर की थी। पिता रामराज मजदूरी व खेती किसानी करते हैं। घर में मां उमा देवी हैं। तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कुएं में बकरी का बच्चा पकड़ते समय हादसा हुआ है।
