{"_id":"695e9fe8c8aea2821a0f6986","slug":"two-farmers-died-while-irrigating-the-fields-banda-news-c-212-1-sknp1006-138681-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पानी लगाने गए दो किसानों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पानी लगाने गए दो किसानों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
-तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव व बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव की घटना
बांदा। जिले में कड़ाके की ठंड ने दो किसानों की जान ले ली। दोनों गेहूं की फसलों में पानी लगाने के लिए खेत गए थे। यहां ठंड लगने से उनकी हालत बिगड़ गई और बाद में दम तोड़ दिया।
तिंदवारी के मुंगुस गांव में किसान रामकुमार (66) की सर्दी लगने से मौत हो गई। पौत्र ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की रात को रामकुमार खेत गए थे। सुबह करीब चार बजे जब वह घर लौटे तो सर्दी से कांप रहे थे। परिजनों ने उन्हें तुरंत अलाव जलाकर सेंकने का प्रयास किया, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने घर पर दम तोड़ दिया। पत्नी कमलिया और दो पुत्र रो-रोकर बेहाल हैं। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना है।
इसी तरह, बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव में चंद्रकुमार (29) की भी ठंड लगने से मौत हो गई। साढ़ू अमित ने बताया कि चंद्रकुमार पहली जनवरी को अपनी फसल में पानी लगाने गए थे। इसी दौरान उन्हें अत्यधिक ठंड लग गई। पहले उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आराम न मिलने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की रात इलाज के दौरान चंद्रकुमार ने भी दम तोड़ दिया। चंद्रकुमार अपने पिता लखन बाबू की इकलौती संतान थे। थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने पुष्टि की है कि इलाज के दौरान सर्दी लगने से मौत हुई है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Trending Videos
बांदा। जिले में कड़ाके की ठंड ने दो किसानों की जान ले ली। दोनों गेहूं की फसलों में पानी लगाने के लिए खेत गए थे। यहां ठंड लगने से उनकी हालत बिगड़ गई और बाद में दम तोड़ दिया।
तिंदवारी के मुंगुस गांव में किसान रामकुमार (66) की सर्दी लगने से मौत हो गई। पौत्र ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की रात को रामकुमार खेत गए थे। सुबह करीब चार बजे जब वह घर लौटे तो सर्दी से कांप रहे थे। परिजनों ने उन्हें तुरंत अलाव जलाकर सेंकने का प्रयास किया, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने घर पर दम तोड़ दिया। पत्नी कमलिया और दो पुत्र रो-रोकर बेहाल हैं। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह, बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव में चंद्रकुमार (29) की भी ठंड लगने से मौत हो गई। साढ़ू अमित ने बताया कि चंद्रकुमार पहली जनवरी को अपनी फसल में पानी लगाने गए थे। इसी दौरान उन्हें अत्यधिक ठंड लग गई। पहले उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आराम न मिलने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की रात इलाज के दौरान चंद्रकुमार ने भी दम तोड़ दिया। चंद्रकुमार अपने पिता लखन बाबू की इकलौती संतान थे। थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने पुष्टि की है कि इलाज के दौरान सर्दी लगने से मौत हुई है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।