{"_id":"69628027cab561d9ea03cb1d","slug":"21-vehicles-were-issued-challans-fines-two-overloaded-vehicles-were-seized-and-a-fine-of-two-lakh-rupees-was-imposed-barabanki-news-c-315-1-brp1005-156027-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 21 वाहनों का चालान, दो ओवरलोड वाहन सीज, दो लाख का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 21 वाहनों का चालान, दो ओवरलोड वाहन सीज, दो लाख का जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:06 PM IST
विज्ञापन
शहर के अंतरजनपदीय स्टेशन पर सीज कीए गए वाहन को खड़ा कराते पीटीओ रविंद्र चंद त्यागी।
विज्ञापन
बाराबंकी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बढ़ा दी है। आठ से 14 जनवरी तक चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन टीम ने मानकों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ तेज कार्रवाई की। इस दौरान 21 वाहनों का चालान किया गया, जबकि दो ओवरलोड वाहनों को बंद कर करीब दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
प्रवर्तन कार्रवाई में नो हेलमेट-नो फ्यूल, सीट बेल्ट, रांग साइड ड्राइविंग, रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप और एचएसआरपी नंबर प्लेट जैसे नियमों के उल्लंघन सामने आए। शनिवार को यात्री एवं मालकर अधिकारी (पीटीओ) रवि चंद्र त्यागी ने करीब 23 पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर दोपहिया वाहन चालकों को नो हेलमेट-नो फ्यूल नियम के प्रति जागरूक किया। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर क्षमता से अधिक माल लादकर चल रहे वाहनों का चालान किया गया और सीज की कार्रवाई की गई। वाहन को सीज कराने के लिए पीटीओ को एक से दूसरे थाने तक कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सीज वाहन को नवीन बस अड्डा परिसर भेज दिया गया।
पीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों की जान की सुरक्षा के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों के प्रति किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
Trending Videos
प्रवर्तन कार्रवाई में नो हेलमेट-नो फ्यूल, सीट बेल्ट, रांग साइड ड्राइविंग, रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप और एचएसआरपी नंबर प्लेट जैसे नियमों के उल्लंघन सामने आए। शनिवार को यात्री एवं मालकर अधिकारी (पीटीओ) रवि चंद्र त्यागी ने करीब 23 पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर दोपहिया वाहन चालकों को नो हेलमेट-नो फ्यूल नियम के प्रति जागरूक किया। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर क्षमता से अधिक माल लादकर चल रहे वाहनों का चालान किया गया और सीज की कार्रवाई की गई। वाहन को सीज कराने के लिए पीटीओ को एक से दूसरे थाने तक कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सीज वाहन को नवीन बस अड्डा परिसर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों की जान की सुरक्षा के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों के प्रति किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।