{"_id":"696280b2a70add35cf08be0f","slug":"the-police-and-revenue-team-went-to-the-spot-and-removed-the-encroachment-barabanki-news-c-315-1-brb1001-156012-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: पुलिस व राजस्व टीम ने मौके पर जाकर हटाया अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: पुलिस व राजस्व टीम ने मौके पर जाकर हटाया अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सफदरगंज थाने में समस्याएं सुनीं। रास्ता व नाली विवाद जैसे मामलों में मौके पर राजस्व व पुलिस टीम भेजकर समस्या का निदान कराया।
डीएम ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र के प्रमुख भूमि विवादों को चिन्हितकर आपसी समन्वय बनाकर निस्तारण कराएं। सैफपुर के गया प्रसाद, मुस्काबाद के रघुनाथ, जकरिया के गुरु दयाल, महमूदाबाद की गोल्ही पत्नी सत्यनाम ने रास्ता, नाली व जमीन पर कब्जे की समस्या डीएम को अवगत कराया। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई। इसके साथ ही डीएम व एसपी ने पिछले समाधान दिवस में आए मामलों के निस्तारण का फीडबैक भी फोन करके लिया। पंड़री के गणेश प्रसाद ने जमीन सबंधी कार्रवाई पर संतोष जताया।
सिरौली गौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली बदोसराय में सीओ गरिमा पंत को अमरादेवी गांव की सुनीता देवी ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया है। सीओ ने लेखपाल के साथ पुलिस टीम भेज कर रास्ता खोलवाया। नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय भी मौजूद रहे।
दरियाबाद प्रतिनिधि के अनुसार सीओ रामसनेहीघाट जटा शंकर मिश्रा ने दरियाबाद थाने में समस्याएं सुनी। नौ शिकायतों में का मौके पर निस्तारण कराया। मसौली थाने में नवागत प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी चार शिकायतें सुनी। निस्तारण के लिए टीमें गठित कराईं।
Trending Videos
डीएम ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र के प्रमुख भूमि विवादों को चिन्हितकर आपसी समन्वय बनाकर निस्तारण कराएं। सैफपुर के गया प्रसाद, मुस्काबाद के रघुनाथ, जकरिया के गुरु दयाल, महमूदाबाद की गोल्ही पत्नी सत्यनाम ने रास्ता, नाली व जमीन पर कब्जे की समस्या डीएम को अवगत कराया। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई। इसके साथ ही डीएम व एसपी ने पिछले समाधान दिवस में आए मामलों के निस्तारण का फीडबैक भी फोन करके लिया। पंड़री के गणेश प्रसाद ने जमीन सबंधी कार्रवाई पर संतोष जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरौली गौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली बदोसराय में सीओ गरिमा पंत को अमरादेवी गांव की सुनीता देवी ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया है। सीओ ने लेखपाल के साथ पुलिस टीम भेज कर रास्ता खोलवाया। नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय भी मौजूद रहे।
दरियाबाद प्रतिनिधि के अनुसार सीओ रामसनेहीघाट जटा शंकर मिश्रा ने दरियाबाद थाने में समस्याएं सुनी। नौ शिकायतों में का मौके पर निस्तारण कराया। मसौली थाने में नवागत प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी चार शिकायतें सुनी। निस्तारण के लिए टीमें गठित कराईं।