{"_id":"6962815f852675c944055c7d","slug":"the-prescription-was-prepared-in-an-hour-and-a-half-but-treatment-was-received-an-hour-later-barabanki-news-c-315-1-slko1014-156005-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: डेढ़ घंटे में बना परचा, एक घंटे बाद मिला इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: डेढ़ घंटे में बना परचा, एक घंटे बाद मिला इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:12 PM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल की ओपीडी में दवा लेने के लिए खड़े मरीज।
विज्ञापन
बाराबंकी। शनिवार को जिला अस्पताल में मौसम में आए बदलाव का सीधा असर देखने को मिला। अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी अधिक रही। अस्पताल में मरीजों की इतनी भीड़ थी कि उन्हें इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। कई मरीज तो लंबी प्रतीक्षा के बाद भी बिना इलाज के ही लौट गए।
ओपीडी में मरीजों की रिकॉर्ड संख्या
पिछले दो दिनों से पड़ रही तेज धूप के चलते शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 1452 मरीजों ने इलाज के लिए पंजीकरण कराया। इनमें सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या 289 रही। इसके अलावा, सांस रोग के 137, पेटदर्द के 72, बदनदर्द के 207, त्वचारोग के 298 और हड्डीरोग के 204 मरीज भी इलाज कराने पहुंचे।
इलाज के लिए लगी लंबी कतारें
इलाज के लिए पहुंचे मरीजों, जैसे सुमेरी, कौशलेंद्र और दीपेंद्र ने बताया कि उन्हें पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा है। सुबह नौ बजे पर्चा बनवाने पहुंचे, लेकिन करीब डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए एक घंटे और इंतजार करना पड़ा। दवा लेने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने में ही सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को उचित इलाज मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर है।
कोल्ड डायरिया की चपेट में आकर तीन गंभीर
कड़ाके की ठंड के बाद निकली धूप के चलते लोग कोल्ड डायरिया की चपेट में आने लगे हैं। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बेबी गौतम, शेर आलम और खुशी मिश्रा को उल्टी दस्त की शिकायत पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
Trending Videos
ओपीडी में मरीजों की रिकॉर्ड संख्या
पिछले दो दिनों से पड़ रही तेज धूप के चलते शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 1452 मरीजों ने इलाज के लिए पंजीकरण कराया। इनमें सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या 289 रही। इसके अलावा, सांस रोग के 137, पेटदर्द के 72, बदनदर्द के 207, त्वचारोग के 298 और हड्डीरोग के 204 मरीज भी इलाज कराने पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाज के लिए लगी लंबी कतारें
इलाज के लिए पहुंचे मरीजों, जैसे सुमेरी, कौशलेंद्र और दीपेंद्र ने बताया कि उन्हें पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा है। सुबह नौ बजे पर्चा बनवाने पहुंचे, लेकिन करीब डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए एक घंटे और इंतजार करना पड़ा। दवा लेने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने में ही सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को उचित इलाज मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर है।
कोल्ड डायरिया की चपेट में आकर तीन गंभीर
कड़ाके की ठंड के बाद निकली धूप के चलते लोग कोल्ड डायरिया की चपेट में आने लगे हैं। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बेबी गौतम, शेर आलम और खुशी मिश्रा को उल्टी दस्त की शिकायत पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।