{"_id":"6962807979cc05f9aa0afdbc","slug":"rice-procurement-resumed-in-baraiya-two-days-later-barabanki-news-c-315-1-brb1001-156020-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: दो दिन बाद बरैया में फिर शुरू हुई धान खरीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: दो दिन बाद बरैया में फिर शुरू हुई धान खरीद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरतगंज। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के धान क्रय केंद्र बरैया में दो दिन की गहमागहमी के बाद शनिवार को धान की तौल एक बार फिर शुरू हुई। शुक्रवार की देर रात डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ के आश्वासन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। इसके साथ ही क्रय केंद्र प्रभारी व भाकियू पदाधिकारियों की ओर से पुलिस में की गई शिकायत पर कार्रवाई को लेकर सुलह-समझौता की कोशिश भी जारी है। माना जा रहा है कि डिप्टी आरएमओ से वार्ता के बाद अब केंद्र प्रभारी भाकियू कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दी गई तहरीर पर बल नहीं देंगे।
भाकियू भानु गुट व भाकियू टिकैतगुट के कार्यकर्ता इस केंद्र पर अपने-अपने संगठन से जुड़े किसानों का धान तौलाने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी किया था, लेकिन बृहस्पतिवार को टिकैतगुट के कार्यकर्ता लवकुश का धान लौटाए जाने के बाद विवाद हो गया था। लाठियां तक उठ गई थीं।
डिप्टी आरएमओ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वार्ता के बाद भाकियू का धरना समाप्त हो गया। शनिवार को धान की तौल कराई गई।
Trending Videos
भाकियू भानु गुट व भाकियू टिकैतगुट के कार्यकर्ता इस केंद्र पर अपने-अपने संगठन से जुड़े किसानों का धान तौलाने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी किया था, लेकिन बृहस्पतिवार को टिकैतगुट के कार्यकर्ता लवकुश का धान लौटाए जाने के बाद विवाद हो गया था। लाठियां तक उठ गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिप्टी आरएमओ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वार्ता के बाद भाकियू का धरना समाप्त हो गया। शनिवार को धान की तौल कराई गई।