{"_id":"6962804a1cc3a108d9080ff1","slug":"two-people-died-and-four-were-injured-in-road-accidents-in-the-district-barabanki-news-c-315-1-brp1006-156000-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: जिले में सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: जिले में सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में बीएससी की परीक्षा देने जा रहे छात्र और एक अन्य युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घरों में मातम छा गया।
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह बीएससी की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को अज्ञात तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। सीतापुर जिले के थाना रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम तेजनी निवासी शोभित (20) पुत्र शैलेंद्र कुमार अपने साथी आसिफ पुत्र रहमत अली के साथ मोटरसाइकिल से कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के निंदूरा स्थित प्रेरणा महाविद्यालय परीक्षा देने जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे लखनऊ–महमूदाबाद मार्ग पर पैगंबरपुर गांव के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर भिजवाया, जहां इलाज के दौरान शोभित (19) की मौत हो गई। आसिफ की हालत गंभीर होने पर उसे घुंघटेर सीएचसी रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात डंपर और चालक की तलाश शुरू कर रही है। मृतक शोभित के चचेरे भाई आदर्श ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटा था, जिससे परिवार में गहरा शोक है।
वहीं दूसरी घटना दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर कस्बे में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में नोहरेपुर निवासी आकाश (30) पुत्र भगोले और रोहित (22) बाइक से दरियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे मोहल्ला घड़ियाली निवासी सोनू (30) पुत्र रामचंदर की बाइक से टक्कर हो गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर सोनू को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह बीएससी की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को अज्ञात तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। सीतापुर जिले के थाना रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम तेजनी निवासी शोभित (20) पुत्र शैलेंद्र कुमार अपने साथी आसिफ पुत्र रहमत अली के साथ मोटरसाइकिल से कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के निंदूरा स्थित प्रेरणा महाविद्यालय परीक्षा देने जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे लखनऊ–महमूदाबाद मार्ग पर पैगंबरपुर गांव के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर भिजवाया, जहां इलाज के दौरान शोभित (19) की मौत हो गई। आसिफ की हालत गंभीर होने पर उसे घुंघटेर सीएचसी रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात डंपर और चालक की तलाश शुरू कर रही है। मृतक शोभित के चचेरे भाई आदर्श ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटा था, जिससे परिवार में गहरा शोक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी घटना दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर कस्बे में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में नोहरेपुर निवासी आकाश (30) पुत्र भगोले और रोहित (22) बाइक से दरियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे मोहल्ला घड़ियाली निवासी सोनू (30) पुत्र रामचंदर की बाइक से टक्कर हो गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर सोनू को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।