सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   Massive fire in Basaugapur village, five houses burnt, two cattle dead

Barabanki News: बसौगापुर गांव में भीषण आग, पांच घर जले, दो मवेशियों मरे

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
Massive fire in Basaugapur village, five houses burnt, two cattle dead
बसोगापुर गांव में रविवार को लगी आग बुझाने की को​​शिश करते ग्रामीण-संवाद
विज्ञापन
टिकैतनगर। थाना क्षेत्र टिकैतनगर के बसौगापुर गांव में रविवार दोपहर अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पांच मकानों को राख कर दिया। तेज लपटों और हवा के जोर ने पूरे गांव में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा कर दी। आग की चपेट में आए दो मवेशियों की जलकर मौत भी हो गई।
Trending Videos


ग्रामीणों के अनुसार आग की शुरुआत रामजस के घर से हुई। लोग बॉल्टियों में पानी लेकर दौड़े मगर हवा के तेज झोंकों ने आग को भड़का दिया। देखते ही देखते पड़ोस में बने देव नारायण, अंबर, इंदल और दिल बहादुर के घरों तक आग पहुंच गई। इन सभी के घरों में रखा अनाज, कपड़े, छोटे मोटे जेवर आदि जलकर पूरी तरह तबाह हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


आग लगने की सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड भी गांव पहुंची, लेकिन तब तक पांचों परिवारों की सारी गृहस्थी जलकर नष्ट हो चुकी थी। रामजस के दो मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके का निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया और संबंधित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री और आर्थिक मदद उपलब्ध कराए।
-
पानी से बचकर आए तो आग ने तबाह किए सपने
देव नारायण, अंबर, इंदल और दिल बहादुर मूल रूप से तेलवारी गांव के रहने वाले हैं। तेलवारी गांव बाढ़ प्रभावित माना जाता है। यहां केे सरकारी स्कूल में भी पानी भर जाता है। इसी से बचने के लिए कुछ साल पहले चारों परिवार सुरक्षित मसाने जाने वाले बसौगापुर गांव में आकर बस गए थे, लेकिन वहां पानी के डर से यहां बसे यह परिवार आग की त्रासदी के शिकार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed