{"_id":"692ca1e72d407d3db60600fc","slug":"symptoms-of-tb-seen-in-11-patients-testing-done-barabanki-news-c-315-1-slko1012-152989-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 11 रोगियों में दिखे टीबी के लक्षण, कराई गई जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 11 रोगियों में दिखे टीबी के लक्षण, कराई गई जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में रविवार कोगंभीर हालत में पहुंचे 36 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके अलावा 11 मरीजों में टीवी जैसे लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराई गई। वहीं मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस रोग के मरीज सबसे ज्यादा रहे।
जिले के 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में कुल 2659 मरीज देखे गए। इनमें पुरूषों की संख्या 1039, महिलाओं की संख्या 1065 और 555 बच्चे भी शामिल रहे। वहीं सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या 316, सांस के मरीजों की संख्या 298, पेटदर्द के 208, त्वचारोग के 337, डायबिटीज के 137, नेत्र रोग के 19, लीवर रोग के 43, खून की कमी 25 और हाइपरटेंशन के 56 मरीज देखे गए।
इसके अलावा 20 लोगों की हेपेटाइटिस बी, 16 लोगों की हेपेटाइटिस सी, 59 लोगाें मलेरिया और 28 लोगों की डेंगू की जांच कराई गई इनमें से एक भी संक्रमित नहीं मिला।
इस दौरान पीएचसी त्रिलोकपुर में इलाज के लिए पहुंचे प्रदीप, रामावती, सोहनलली ने बताया कि पिछलेे एक सप्ताह से बुखार आ रहा है निजी चिकित्सक से इलाज चल रहा था लेकिन कोई सुधार न होने पर पीएचसी पर आए थे जिस पर चिकित्सक द्वारा जांच कराकर दवाएं दी गई। सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 86 चिकित्सक और 206 कर्मियों को लगाया गया था।
Trending Videos
जिले के 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में कुल 2659 मरीज देखे गए। इनमें पुरूषों की संख्या 1039, महिलाओं की संख्या 1065 और 555 बच्चे भी शामिल रहे। वहीं सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या 316, सांस के मरीजों की संख्या 298, पेटदर्द के 208, त्वचारोग के 337, डायबिटीज के 137, नेत्र रोग के 19, लीवर रोग के 43, खून की कमी 25 और हाइपरटेंशन के 56 मरीज देखे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा 20 लोगों की हेपेटाइटिस बी, 16 लोगों की हेपेटाइटिस सी, 59 लोगाें मलेरिया और 28 लोगों की डेंगू की जांच कराई गई इनमें से एक भी संक्रमित नहीं मिला।
इस दौरान पीएचसी त्रिलोकपुर में इलाज के लिए पहुंचे प्रदीप, रामावती, सोहनलली ने बताया कि पिछलेे एक सप्ताह से बुखार आ रहा है निजी चिकित्सक से इलाज चल रहा था लेकिन कोई सुधार न होने पर पीएचसी पर आए थे जिस पर चिकित्सक द्वारा जांच कराकर दवाएं दी गई। सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 86 चिकित्सक और 206 कर्मियों को लगाया गया था।