{"_id":"692ca22b956e4f39d60c1440","slug":"aid-on-hideouts-of-300-criminals-more-than-50-missing-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152985-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 300 अपराधियों केे ठिकानों पर छापे, 50 से अधिक नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 300 अपराधियों केे ठिकानों पर छापे, 50 से अधिक नदारद
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले में हत्या, लूट, चोरी, अपहरण और राहजनी जैसे संगीन मामलों में जेल जा चुके और जमानत पर बाहर आए करीब 300 अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने 48 घंटे का विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान शुरू होते ही पूरे जिले के थानों पर हलचल बढ़ गई और पुलिस टीमें सुबह से ही इन अपराधियों के घरों का सत्यापन करने पहुंचीं। 50 से अधिक नदारद बताए गए हैं, लेकिन इनको ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं। सोमवार को सबका कच्चा चिट्ठा सामने होगा।
दरअसल कानून-व्यवस्था के मद्देनजर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने समीक्षा मेें पाया कि जिले में ऐसे लोगों की संख्या बहुत है जो बार-बार किसी अपराध में जेल जाते हैं। इनमें हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी शामिल हैं। समीक्षा में पता लगा कि जिले के 22 थाना क्षेत्रों में ऐसे करीब 300 अपराधी है जो जेल से जमानत पर छूटे हैं। कवायद इसलिए की गई कि ताकि पता चल सके कि जेल से छूटने के बाद कोई अपराधी कहीं फिर से किसी वारदात की योजना तो नहीं बना रहा है।
चेकिंग के दौरान कुछ अपराधियों के घर पर ताला मिला, तो कहीं परिजनों ने बताया कि वह लुधियाना, दिल्ली या पंजाब में कमाने गए हैं। रविवार को जारी आदेश के बाद सोमवार शाम तक पुलिस ने 250 से अधिक अपराधियों की लोकेशन का पता लगा लिया है। असंद्रा थाना क्षेत्र में भी लगभग 25 लोगों के घर दबिश दी गई। सबसे अधिक शहर कोतवाली के 56 अपराधियों के यहां पुलिस पहुंची। कोठी थाना क्षेत्र में 35, असंद्रा थाना क्षेत्र में भी लगभग 25 लोगों के घर दबिश दी गई।
Trending Videos
दरअसल कानून-व्यवस्था के मद्देनजर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने समीक्षा मेें पाया कि जिले में ऐसे लोगों की संख्या बहुत है जो बार-बार किसी अपराध में जेल जाते हैं। इनमें हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी शामिल हैं। समीक्षा में पता लगा कि जिले के 22 थाना क्षेत्रों में ऐसे करीब 300 अपराधी है जो जेल से जमानत पर छूटे हैं। कवायद इसलिए की गई कि ताकि पता चल सके कि जेल से छूटने के बाद कोई अपराधी कहीं फिर से किसी वारदात की योजना तो नहीं बना रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेकिंग के दौरान कुछ अपराधियों के घर पर ताला मिला, तो कहीं परिजनों ने बताया कि वह लुधियाना, दिल्ली या पंजाब में कमाने गए हैं। रविवार को जारी आदेश के बाद सोमवार शाम तक पुलिस ने 250 से अधिक अपराधियों की लोकेशन का पता लगा लिया है। असंद्रा थाना क्षेत्र में भी लगभग 25 लोगों के घर दबिश दी गई। सबसे अधिक शहर कोतवाली के 56 अपराधियों के यहां पुलिस पहुंची। कोठी थाना क्षेत्र में 35, असंद्रा थाना क्षेत्र में भी लगभग 25 लोगों के घर दबिश दी गई।