सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Abid Ali left SP and joined BSP before lok sabha elections in Bareilly

सपा को बड़ा झटका: आंवला चेयरमैन आबिद अली ने दिया इस्तीफा, बसपा में शामिल; इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 18 Mar 2024 08:17 AM IST
सार

Loksabha Election 2024 News: लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आंवला चेयरमैन आबिद अली ने सपा का साथ छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने रविवार को सपा से इस्तीफा देकर लखनऊ में बसपा की सदस्यता ली। 

विज्ञापन
Abid Ali left SP and joined BSP before lok sabha elections in Bareilly
आंवला चेयरमैन आबिद अली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सपा को एक और झटका लगा है। बरेली के आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आबिद अली ने रविवार शाम सपा से इस्तीफा देकर लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती के समक्ष पार्टी की सदस्यता ले ली। माना जा रहा है कि बसपा अल्पसंख्यक प्रत्याशी के रूप में आंवला लोकसभा क्षेत्र से आबिद पर दांव खेल सकती है।

Trending Videos


बसपा में शामिल होकर लखनऊ से लौटे आबिद अली ने बताया कि वर्ष 2019 की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने आंवला लोकसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी उतार दिया है। इससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से सपा की बैठकों में जिस तरह आपसी कलह, गुटबाजी, खींचतान चल रही है, उससे वह आहत थे। उन्हें नहीं लग रहा कि सपा इस सीट को जीतने में सक्षम है। इसलिए उन्होंने बसपा में भरोसा जताया है। आबिद अली ने बताया कि उन्होंने किसी टिकट की मांग नहीं की है। वह अब बसपा के सिपाही हैं, उन्हें जब जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाएंगे। 

भाजपा प्रत्याशी के जीत की कामना की थी
हाल ही में आबिद अली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सपा से जुड़े आबिद अली ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 फरवरी को आंवला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम के वर्चुअल शिलान्यास के दौरान मंच से सांसद धर्मेंद्र कश्यप की तारीफ की थी। उनके तीसरी बार सांसद चुने जाने की कामना भी की थी। 

लोकसभा चुनाव: इस हॉट सीट पर भाजपा-बसपा ने अभी तक नहीं खोले पत्ते, सपा ने इन्हें बनाया है प्रत्याशी
 

आईएमसी में रह चुके हैं आबिद 
आबिद अली वर्ष 2012 के निकाय चुनाव में आईएमसी के टिकट पर चुनाव जीतकर चेयरमैन बने थे। बाद में सत्ताधारी दल सपा में शामिल हो गए थे। वर्ष 2017 में वे सपा के टिकट पर ही पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े पर भाजपा के संजीव सक्सेना से हार गए। पिछले साल हुए निकाय चुनावों में वे एक बार फिर सपा के टिकट पर नगर पालिका के चेयरमैन चुने गए। आबिद अली व सांसद धर्मेंद्र कश्यप शुरू में सपा में साथ रह चुके हैं। इस लिहाज से धर्मेंद्र कश्यप से उनके पुराने रिश्ते रहे हैं जो अक्सर किसी न किसी रूप में जनता को दिख जाते हैं।

पांच पदाधिकारियों को बसपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने पांच पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हटाए गए पदाधिकारियों के स्थान पर मोहम्मद अशफाक अंसारी को जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र कश्यप को जिला कोषाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के रूप में नवाबगंज की बुद्धसेन गौतम, फरीदपुर की राजेश कुमार, बरेली शहर की पूर्व पार्षद देशराज सागर को जिम्मेदारी सौंपी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed