यहां फिर चला बुलडोजर: अवैध तरीके से बसाई जा रही थीं चार कॉलोनियां, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से मची खलबली
बरेली में अवैध निर्माण पर बीडीए ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। भोजीपुरा क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना प्लाटिंग और निर्माण कराया जा रहा था। जिसे बीडीए की टीम ने ध्वस्त करा दिया।
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा में शनिवार को अवैध निर्माण पर बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना प्लाटिंग व अवैध निर्माण करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। चार कॉलोनियों के लिए भूखंड बनाकर बेचने के लिए चल रहे स्थल विकास के निर्माण कार्यों को बीडीए टीम ने ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली है।
भोजीपुरा स्थित रंपुरा गांव के करीब आठ हजार वर्ग मीटर पर अजय मिश्रा, रक्षपाल गुप्ता व अनस ने विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही भूखंड काट दिए। भूखंड बेचने के लिए सड़क, बाउंड्रीवाल, साइट ऑफिस का निर्माण किया। इसी निर्माण पर बुलडोजर चलवाया गया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: पत्नी को छत से उल्टा लटकाने वाला पति गिरफ्तार, शराब के नशे में की थी हैवानियत; देखें Video
इसी तरह नरेंद्र पटेल, इरशाद खान ने चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क, बाउंड्रीवाल, साइट ऑफिस बनवाया, जिसे ध्वस्त कराया गया। वीरु पटेल, लियाकत खान ने भी तीन हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में, मुजाहिद, फजरूद्दीन ने तीन हजार वर्गमीटर कालोनी विकसित करने की तैयारी की। इनके निर्माण को भी ध्वस्त कराया गया। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने कहा कि अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
29 अप्रैल को यहां हुई थी कार्रवाई
29 अप्रैल को पीलीभीत हाईवे के किनारे खेतों में अवैध तरीके से कॉलोनी बनाने की तैयारी में लगे बिल्डर्स के निर्माण पर बीडीए का बुलडोजर चला था। बीडीए की टीम जेसीबी मशीन के साथ पीलीभीत बाइपास रोड स्थित खजुरिया जुल्फिकार पहुंची थी। मौके पर अर्जुन आदि की ओर से करीब आठ बीघा जमीन पर स्थल विकास का कार्य कराया जा रहा था। इसे टीम ने ध्वस्त कराया था।
छोटेलाल गंगवार ने भी इसी गांव में तीन स्थानों पर प्लॉटिंग शुरू की थी। एक स्थान पर छह बीघा, दूसरे पर पांच बीघा और तीसरे स्थान पर तीन बीघा जमीन पर प्लॉटिंग के लिए स्थल विकास के कार्य कराए गए। इसी तरह सलमान आदि की ओर से लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से कॉलोनियां बसाने के लिए सीसी रोड, नाली, भूखंडों आदि का निर्माण कराया जा रहा था। टीम ने सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कराए थे।