Bareilly News: पूर्व भाजपा सांसद के फुफेरे भाई पर बांके से कातिलाना हमला, खून से लाल हुई सड़क, हालत गंभीर
बरेली के रिठौरा में पूर्व भाजपा सांसद के फुफेरे भाई पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने रास्ते में घेरकर उन पर बांके से ताबड़तोड़ प्रहार किए और मरा समझकर फरार हो गए।
विस्तार
बरेली के रिठौरा में आंवला के पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के फुफेरे भाई पर बृहस्पतिवार को तीन लोगों ने बांके से कातिलाना हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गए। उनको मिनी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
हाफिजगंज थाने की नगर पंचायत रिठौरा के वार्ड नंबर 12 निवासी युधिष्ठिर कश्यप कस्बे में ही चाट का ठेला लगाते हैं। वह पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बुआ के बेटे हैं। बृहस्पतिवार रात आठ बजे वह ठेला लेकर घर लौट रहे थे।
युधिष्ठिर के बेटे दीपक कश्यप ने बताया कि रास्ते में पिता को कढ़ेमल ने अपने बेटों पूरन और ढाकन लाल के साथ घेर लिया। इनके पास धारदार हथियार थे। तीनों ने उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर पिता को मरा हुआ समझकर भाग गए।
इसलिए रंजिश मानता है आरोपी
घटना के पीछे फड़ और ठेला लगने को लेकर रंजिश बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर कढ़ेमल फड़ लगाता था, वही जगह युधिष्ठिर को दिला दी गई। इसी को लेकर कढ़ेमल रंजिश मानता था।
निजी अस्पताल में भर्ती युधिष्ठर की हालत गंभीर बनी है। उनके शरीर पर कई गहरे जख्म हुए हैं। दीपक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने को नामजद तहरीर दी गई है। हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।