Train Cancelled: बरेली होकर गुजरने वाली 20 एक्सप्रेस गाड़ियां निरस्त, आठ पैसेंजर ट्रेनों के भी पहिये थमे
कोहरे के सीजन में कई ट्रेनों के पहिये थम गए हैं। रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। आठ पैसेंजर गाड़ियां भी निरस्त की गई हैं। इससे नियमित ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा।
विस्तार
कोहरे के सीजन के मद्देनजर सोमवार से बरेली होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 20 ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इनमें मेल, एक्सप्रेस, फास्ट व सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के भी सोमवार से तीन माह के लिए पहिये थम जाएंगे।
मेमू और पैसेंजर गाड़ियों का संचालन निरस्त करने के विरोध के बीच रेलवे ने बरेली-अलीगढ़ के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन जारी रखने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी बरेली से रोजाना सुबह नौ बजे छूटती है। हालांकि, सुबह पांच बजे छूटने वाली गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है।
सोमवार से बरेली-दिल्ली, बरेली-मुरादाबाद, बरेली-रोजा और एक जोड़ी बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर का संचालन बंद हो जाएगा। गौर करने की बात यह है कि इन रूटों पर अन्य कोई पैसेंजर गाड़ी नहीं है। ऐसे में दैनिक यात्रियों की तीन माह के लिए समस्या बढ़ जाएगी।
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
नियमित गाड़ियों में 12207-08 काठगोदाम-जम्मूतवी, 12209-10 कानपुर-काठगोदाम, 14003-04 मालदा टाउन-नई दिल्ली, 14523-24 बरौनी-अंबाला, 14605-06 ऋषिकेश-जम्मूतवी को निरस्त किया गया है। 14615-16 लालकुआं-अमृतसर, 14617-18 पूर्णिया-अमृतसर, 14630-29 फिरोजपुर-चंडीगढ़, 14541-42 चंडीगढ़-अमृतसर, और 12327-28 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के पहिये भी थम जाएंगे।
इनमें कुछ गाड़ियों का संचालन 30 नवंबर से ही बंद कर दिया गया है। तीन माह के लिए 22406-05 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 12317-18 कोलकाता-अमृतसर, 12357-58 कोलकाता-अमृतसर और 15909-10 अवध असम एक्सप्रेस के फेरों में कटौती की दी गई है।
एसी टिकट की मांग घटी, स्लीपर में नो रूम
सर्दियों का सीजन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों में एसी श्रेणी के टिकटों की मांग में 40 फीसदी तक कमी आई है। एसी प्रथम और द्वितीय श्रेणी में मांग सबसे ज्यादा कम हुई है। दूसरी ओर स्लीपर श्रेणी में टिकटों की मांग बढ़ गई है। बरेली होकर गुजरने वाली ज्यादातर गाड़ियों के स्लीपर श्रेणी में नो रूम हो गया है। हाल ही में शुरू की गई इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में भी कन्फर्म टिकट नहीं है। अमृत भारत एक्सप्रेस में भी यही स्थिति है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ गाड़ियों में अस्थाई रूप से स्लीपर श्रेणी के कोच बढ़ाए जा रहे हैं।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सैय्यद इमरान ने कहा कि कोहरे के चलते एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच चार जोड़ी पैसेंजर और 10 जोड़ी नियमित ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ गाड़ियों के फेरों में कटौती भी की गई है। एक जोड़ी बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर का संचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।